Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Rajasthan Anganwadi Worker Recruitment 2018 Document Verification Date Released

RSMSSB राजस्थान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती 2018 की दस्तावेज सत्यापन डेट जारी

RSMSSB Women Supervisor (Anganwari) 2018 Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने राजस्थान में आंगनवाड़ी भर्ती 2018 में कोटा के लिए चयनित अभ्यर्थियों कुछ अन्य अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 Sep 2021 09:02 PM
share Share

RSMSSB Women Supervisor (Anganwari) 2018 Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने राजस्थान में आंगनवाड़ी भर्ती 2018 में कोटा के लिए चयनित अभ्यर्थियों कुछ अन्य अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट वेरीफिकेशन का कार्यक्रम जारी किया है। अन्य आंगनवाड़ी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 17 सितंबर 2021 को किया जाएगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी ताजा सूचना के अनुसार, कोटा के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 07-08-2019 से 09-08-2019 तक और 26-03-2021 को निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं, राजस्थान जयपुर द्वारा करवाए गए। इसके बाद वरीयता क्रम से श्रेणीवार चयन कर पदस्थापन हेतु अभिशंसा भेजी जा चुकी है। लेकिन उक्त तिथियों में पात्रता जांच के लिए एनटीपीएस क्षेत्र में 1.5 गुणा अभ्यर्थियों की सूची में पात्र अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण कुछ और अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए बुलाया गया है। इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर नोटिफिकेशन में देखे जा सकते हैं।


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी ताजा सूचना के अनुसार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोटा सीधी भर्ती परीक्षा -2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 291 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 18 रिक्त पदों पर बोर्ड की ओर से भर्ती विज्ञापन 16/2018  01-10-2018 को जारी किया गया था। अति पिछड़ा वर्ग के लिए 11 अधिशेष पदों को बाद में शामिल किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती की परीक्षा दिनांक - 03-03-2019 को आयोजित की गई थी। बोर्ड की ओर से 14-10-2020 रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की अभिशंषा संबंधित विभाग को भेज दी गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें