Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Patwari Recruitment 2021: Important notice issued for candidates related to Rajasthan Patwari recruitment

RSMSSB Patwari Recruitment 2021 : राजस्थान पटवारी भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी

RSMSSB Patwari Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)  राजस्थान पटवारी भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। चयन बोर्ड के ताजा नोटिस के अनुसार, पटवारी सीधी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 29 Aug 2021 05:54 AM
share Share
Follow Us on

RSMSSB Patwari Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)  राजस्थान पटवारी भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। चयन बोर्ड के ताजा नोटिस के अनुसार, पटवारी सीधी भर्ती 2019 का भर्ती विज्ञापन 03/2019 दिनांक 07-01-2020 को जारी किया गया था।

इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु और आवेदन शुल्क में छूट दिए जाने के कारण बोर्ड ने पटवारी भर्ती का संशोधित विज्ञापन 8 जुलाई 2021 कर अभ्यर्थियों को 15 जुलाई 29 जुलाई 2021 तक आवेदन का मौका दिया था। इस प्रकार से अब पटवारी भर्ती 2019 को पटवारी भर्ती 2021 के नाम से जाना जाएगा।


राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल:
अब पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी। 

रिक्त पदों की संख्या :
अब पदों की संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी गई है। पहले पदों की संख्या 4421 थी यानी इसमें 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें