RSMSSB Patwari exam: राजस्थान पटवारी भर्ती में बढ़ी पदों की संख्या, अब कुल 5378 पद
RSMSSB Patwari Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) बहुत जल्द पटवारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब कुल 5378 पदों पर भर्ती होगी। जिस समय नोटिफिकेशन निकाला गया था उस...
RSMSSB Patwari Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) बहुत जल्द पटवारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब कुल 5378 पदों पर भर्ती होगी। जिस समय नोटिफिकेशन निकाला गया था उस समय पदों की संख्या 4421 थी। इस तरह कुल 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं। हालांकि अभी परीक्षा की नई तारीख जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा अक्टबर या नवंबर में हो सकती हैं, क्योंकि ईडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन की विंडो फिर से खोली जा सकती है।
आपको बता दें कि 13 लाख 49 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। पटवारी समेत तमाम लटकी हुई भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए गहलोत सरकार ने आरएसएमएसएसबी और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को निर्देश दिए हैं कि भर्तियों को कैलेंडर के हिसाब से पूरा किया जाए।
मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने भर्ती परीक्षा कराने वाले एजेंसियों से कहा कि सभी विभाग अपने यहां खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया की समय सीमा तय करें और वर्क प्लान बनाकर उसके अनुसार कार्य करें, जिससे तय समय में भर्तियां पूरी हों। उन्होंने कहा कि विभाग न केवल लम्बित भर्तियों को शीघ्र पूरा करें, बल्कि इस वर्ष की बजट घोषणा की भर्तियों के लिए भी फ्रेम वर्क तैयार करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।