Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Patwari exam 2021 : know what rajasthan cm ashok gehlot said on patwar gramsewak recruitment exam

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ये ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपने बजट भाषण में ऐलान किया है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आगामी दो साल में 50000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 24 Feb 2021 11:19 PM
share Share
Follow Us on
पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ये ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपने बजट भाषण में ऐलान किया है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आगामी दो साल में 50000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रामसेवक, पटवारी और मंत्रालय कर्मचारी जैसे एक समान पात्रता वाले पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को वर्तमान में देय बेरोजगारी भत्ते को 1000 बढ़ाया जाएगा। पहले 650 करोड़ रुपये देकर 1.60 लाख युवाओं को लाभान्वित किया गया था, अब इस योजना का लाभ दो लाख युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में राजीव गांधी युवा कोर का गठन किया जाएगा जिसमें 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार छात्र छात्राओं के लिए 'बैक टू स्कूल' कार्यक्रम शुरू करेगी इसके तहत राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म तथा कक्षा 6 से 8 विद्यार्थियों के लिए पूरक पाठ्य पुस्तकें निशुल्क दी जाएंगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें