Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Patwari Admit Card : Rajasthan Patwari Recruitment Exam Admit Card expected to be released soon

RSMSSB Patwari Admit Card : राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद

RSMSSB Patwari exam  : राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की पटवारी भर्ती 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। चयन बोर्ड की वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जारी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 2 Oct 2021 08:21 PM
share Share
Follow Us on

RSMSSB Patwari exam  : राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की पटवारी भर्ती 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। चयन बोर्ड की वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भेजे नहीं जाएंगे बल्कि ई-एडमिट कार्ड का लिंक जारी किया जाएगा जिससे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। हाल में परीक्षा तिथियों का ऐलान करते हुए आरएसएमएसएसबी ने बताया था कि एडमिट कार्ड के बारे में अलग से नोटिस जारी किया जाएगा।

आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा। बोर्ड ने 30 सितंबर को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। । उम्मीदवार वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

आरएसएमएसएसबी ने पटनवारी के पदों संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी थी। पहले पदों की संख्या 4421 थी यानी इसमें 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया के संदेशों पर विश्वास नहीं करें।

28 सितंबर को जारी एक अन्य अधिसूचना में बोर्ड ने कहा है कि कंप्यूटर भर्ती की परीक्षा 19 दिसंबर को और ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 27, 28  दिसंबर 2021 को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें