Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB LDC Vacancy 2024: Rajasthan ldc ja recruitment clerk Hostel Superintendent Supervisor vacancy notification released

RSMSSB : राजस्थान में बंपर भर्ती, LDC समेत छह भर्तियों की विज्ञप्ति जारी, जानें वैकेंसी व योग्यता समेत खास बातें

RSMSSB LDC JA Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने एलडीसी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके अलावा पांच और भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 Feb 2024 10:30 AM
share Share

RSMSSB LDC Vacancy 2024: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने मंगलवार को एलडीसी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके अलावा पांच और भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने क्लर्क ग्रेड 2 जूनियर असिस्टेंट के 4197 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।  इनमें शासन सचिवालय में क्लर्क के 584, राजस्थान लोक सेवा आयोग में क्लर्क के 61 एवं राज्य के अधीनस्थ विभागों, कार्यालयों में जूनियर असिस्टेंट के 3552 पद भरे जाने हैं। क्लर्क जेए भर्ती  (RSMSSB Clerk Junior Assistant Vacancy 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से  शुरू होगी और 20 मार्च तक  चलेगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

एलडीसी जूनियर असिस्टेंट के अलावा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2, छात्रावास अधीक्षक, पर्यवेक्षक (महिला) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक महिला, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता के पदों पर भर्ती निकाली गई है। 6 अलग-अलग भर्ती विज्ञप्तियों के अनुसार लिपिक ग्रेड-2/कनिस्ठ सहायक (एलडीसी), पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता), छात्रावास अधीक्षक, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 और पर्यवेक्षक (महिला) के कुल 5231 पदों पर भर्ती (RSMSSB Recruitment 2024) की जानी है।

राजस्थान एलडीसी जेए भर्ती की डिटेल ( RSMSSB LDC JA Vacancy 2024 )
एलडीसी भर्ती के लिए योग्यता- 12वीं पास हो। ओ लेवल सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता वाला कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट।
आयु सीमा - भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग को छूट भी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : पिछले साल आयोजित हुई राजस्थान CET के आधार पर 15 गुना छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए लिया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिन्दी एवं अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें पास उम्मीदवारों को कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड का एग्जाम देना होगा।

ये हैं 5 अन्य भर्तियां, योग्यता व वैकेंसी

छात्रावास अधीक्षक ग्रेड - 2 , कुल पद - 335। 
आयु - 21 वर्ष से 40 वर्ष। 
योग्यता - किसी भी विषय में स्नातक ।
चयन - सीईटी स्कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन - 17 फरवरी से 17 मार्च 2024। 

पर्यवेक्षक (महिला) - 209 पद। 
आयु - 18 वर्ष से 40 वर्ष। 
योग्यता - किसी भी विषय में स्नातक । और डोएक ओ लेवल कोर्स या समकक्ष कंप्यूटर कोर्स।
चयन - सीईटी स्कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन - 21 फरवरी से 21 मार्च 2024। 

पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) - 176 पद। 
आयु - 18 वर्ष से 40 वर्ष। 
योग्यता - किसी भी विषय में स्नातक ।
चयन - सीईटी स्कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन - 15 फरवरी से 15 मार्च 2024। 

छात्रावास अधीक्षक - 112
आयु - 18 वर्ष से 40 वर्ष। 
योग्यता - 12वीं पास व डोएक ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स या इसके समकक्ष कंप्यूटर कोर्स।
चयन - सीईटी स्कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन - 20 फरवरी से 20 मार्च 2024। 

पर्यवेक्षक (महिला) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - 202 पद। 
आयु - 18 वर्ष से 40 वर्ष। 
योग्यता - किसी भी विषय में स्नातक । और डोएक ओ लेवल कोर्स या समकक्ष कंप्यूटर कोर्स।
चयन - सीईटी स्कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन - 21 फरवरी से 21 मार्च 2024। 

RSMSSB Calendar 2024 : 7 भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी की गईं
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 7 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। 
- पर्यवेक्षक (महिला) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की परीक्षा 22 जून को होगी। 
- पर्यवेक्षक (महिला) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परीक्षा 22 जून को होगी।
- पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को होगी।
- पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को होगी। 
- छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 सीधी भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को होगी। 
- छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा एक-दो अगस्त को होगी। 
- लिपिक ग्रेड-2, कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को होगी। 
- पशु परिचर भर्ती परीक्षा 21, 22, 23, 24 सितंबर को होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें