RSMSSB LDC Recruitment 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी अभ्यर्थियों को दिया दस्तावेज सत्यापन का लास्ट मौका
RSMSSB LDC Recruitment 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने एलडीसी भर्ती के शेष अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का आखिरी मौका दिया है। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर बताया...
RSMSSB LDC Recruitment 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने एलडीसी भर्ती के शेष अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का आखिरी मौका दिया है। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर बताया है कि लिपिक ग्रेड/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के दिव्यांग श्रेणी के 30 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का मौका दिया गया है।
बोर्ड ने बताया कि बोर्ड द्वारा 07-01-2022 को जारी कार्यालय आदेश में त्रुटिवश गलत रोल नंबरों का प्रकाशन हो गया था। इस आदेश में संशोधन करते हुए 30 अभ्यर्थियों को विशेष योग्यजन श्रेणी में पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए सूची बद्ध किया गया है।
बोर्ड के नोटिस के अनुसार, बोर्ड की ओर से जारी दिव्यांगजन कैरी फॉरवर्ड सूची के कार्यग्रहण नहीं करने के कारण रिक्त रहे पदों के विरुद्ध केवल विशेष योग्यजन श्रेणी में योग्य कर्मियों की संख्या में कमी होने के कारण वरीयता के आधर पर 30 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अवसर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।