RSMSSB JE Recruitment 2020 : राजस्थान जेई डिग्री, डिप्लोमा भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन डेट जारी
RSMSSB JE Recruitment 2020 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग, एवं कृषि विपणन बार्ड के लिए कनिष्ठ अभियंता (JE...
RSMSSB JE Recruitment 2020 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग, एवं कृषि विपणन बार्ड के लिए कनिष्ठ अभियंता (JE Civil) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा - 2020 के सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन व पात्रता जांच का शेड्यूल जारी कर दिया है। आरएसएमएसएसबी के ताजा नोटिस के अनुसार, जेई भर्ती के अभ्यर्थियों की पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन 01-09-2021 से 08-09-2021 तक चलेगा।
चयन बोर्ड के अनुसार, इस भर्ती अभियान में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 447 और अनुसूचित क्षेत्र 34 यानी कुल 481 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस हिसाब से दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची में रिक्तियों के विरुद्ध दोगुना अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के आगे अंकित दिनांक एव समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, दुर्गापुरा, जयपुर-302018 पर विस्त़त आवेदन की दो प्रतियों व आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।
कर्मचारी चयन बोर्ड की जेई भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।