Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB JE Admit Card 2021 : rajasthan civil junior engineer exam admit card released

RSMSSB JE Admit Card 2020 : राजस्थान जेई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

RSMSSB JE Admit Card 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कनिष्ठ अभियंता ( सिविल ) ( डिग्रीधारक ) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 12...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 3 Sep 2021 04:30 PM
share Share
Follow Us on

RSMSSB JE Admit Card 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कनिष्ठ अभियंता ( सिविल ) ( डिग्रीधारक ) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 12 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पहले यह परीक्षा 12 जून 2021 को आयोजित की गई थी लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया था। परीक्षार्थी आएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in  पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों से डेढ़ घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। 

आएसएमएसएसबी ने नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर लाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

एडमिट कार्ड के अलावा कोई एक ऑरिजनल फोटो आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र आदि) भी लाना है। अटेंडेंस शीट के लिए एक फोटो अपने साथ लेकर आएं। 

अपना ब्लू पेन भी साथ लेकर आएं। परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की घड़ी पहनकर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें