Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB invites applications for 4000 Junior Assistant and Clerk vacancies Sarkari naukri

RSMSSB: जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 4000 पदों के निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने 4000 जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, वह पहले ये जरूरी डिटेल्स पढ़ लें।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Feb 2024 01:18 PM
share Share

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान स्टाफ  सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने 4000 जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 मार्च, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें पदों के बारे में

जूनियर असिस्टेंट/क्लर्क परीक्षा 2024 में इस साल 4197 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 584 ग्रेड 1 क्लर्क के लिए, 61 ग्रेड 2 क्लर्क के लिए और 3552 जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं।

उम्र सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने जा रहे हैं, वह 1 जनवरी, 2025 तक 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी, बीसी (क्रीमी लेयर), और ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन फीस देना होगा। बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

RSMSSB Recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर  'Clerk/Junior Assistant exam' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन  फॉर्म आपके सामने होगा।

स्टेप 4- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें। इसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें। बता दें, डॉक्यूमेंट्स और फोटो, सिग्नेचर  मांगे गए साइज में अपलोड करना होगा।

स्टेप 5- एक बार भरी गई सभी डिटेल्स को चेक कर लें और अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6-  फीस के भुगतान करने के बाद, आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लें।

स्टेप 7- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें