Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB: Fake documents being issued for Rajasthan Fireman and AFO recruitment

RSMSSB : राजस्थान फायरमैन और एएफओ भर्ती के लिए जारी हो रहे फर्जी दस्तावेज !

RSMSSB Fireman , Assistant Fire Officer Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने राजस्थान में फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर भर्ती के लिए कुछ गैर मान्यता प्राप्त...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 Aug 2021 09:25 PM
share Share
Follow Us on

RSMSSB Fireman , Assistant Fire Officer Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने राजस्थान में फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर भर्ती के लिए कुछ गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र जारी किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों को सतर्क किया है।

कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी ताजा नोटिस के अनुसार, 10 अगस्त को विज्ञापन जारी कर सहायक अग्निशमन अधिकारी (AFO) और फायरमैन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

एएफओ पद के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक होने के साथ केंद्रीय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त नेशल फायर सर्विस के तहत 6 माह की बेसिक फायर प्रशिक्षण या समकक्ष योग्यता रखी गई है।

चयन बोर्ड के अनुसार, ऐसा ध्यान में आया है कि कुछ संस्थाएं इस भर्ती के लिए फायर प्रशिक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र जारी कर रही हैं। लेकिन अभ्यर्थी ध्यान रखें कि सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं और वास्तव में जिन्होंने छह माह की पूर्ण अवधिक तक कोर्स किया है वही संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करें।

आवेदन प्रमाण पत्रों की जांच के वक्त यदि किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो अभ्यर्थी व संबंधित संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) भर्ती परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम जारी किया जा चुका है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2021 को शुरू की गई है और अभ्यर्थी 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान में फायरमैन व एएफओ के पदों पर भर्ती आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फायरमैन परीक्षा सिलेबस और डिटेल्ड भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी भर्ती परीक्षा का पाठ्क्रम डाउनलोड कर सकते हैं-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें