RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की दो भर्ती परीक्षाओं की तिथियां
RSMSSB Exam Date : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने दो भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिस के मुताबिक जेईएन सिविल...
RSMSSB Exam Date : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने दो भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिस के मुताबिक जेईएन सिविल डिग्रीधारी भर्ती परीक्षा 12 सितंबर को होगी। जबकि कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को होगा।
आपको बता दें कि जेईएन सिविल डिग्रीधारी भर्ती परीक्षा के जरिए 533 पद भर जाएंगे।
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा से पहले आवेदन रीओपन होंगे। इसमें ईडब्ल्यूएस के नए प्रावधानों को लागू करते हुए अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका दिया जाएगा। इस भर्ती से कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के कुल 882 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
कृषि पर्यवेक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (कृषि), बीएससी (कृषि-उद्यान) अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (कृषि के साथ) या सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।