Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB debarred 122 candidates who did fraud names and addresses were also made public rajasthan govt job exam

RSMSSB ने फर्जीवाड़ा करने वाले 122 परीक्षार्थियों को दी ये कड़ी सजा, नाम और पते भी किए सार्वजनिक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने बीते सालों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले परीक्षार्थियों पर कड़ी कार्रवाई की है। आरएसएमएसएसबी ने  असल अभ्यर्थियों के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 Oct 2021 02:53 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने बीते सालों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले परीक्षार्थियों पर कड़ी कार्रवाई की है। आरएसएमएसएसबी ने 
असल अभ्यर्थियों के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर बैठने वाले और परीक्षाओं में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले 122 अभ्यर्थियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए इन्हें आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 3 साल से लेकर आजीवन अवधि तक बैन कर दिया है। 119 अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। 

चयन बोर्ड ने कहा, 'आरएसएमएसएसबी निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षा संपन्न करने के लिए कटिबद्ध है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। अभ्यर्थी भ्रामक प्रचार के बहकावे में न आएं। अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि नकल व प्रतिरूपण के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने व आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भआग लेने से रोक लगने से आपका करियर खत्म हो सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी को ऐसी व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो वह बिना देरी के फोन नंबर 0141-2722520 पर सूचित करे ताकि उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें