Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET : Rajasthan CET exam only in 11 districts exam center distance big broblem for candidates

RSMSSB CET : राजस्थान सीईटी परीक्षा सिर्फ इन 11 जिलों में, सेंटर की दूरी देख अभ्यर्थियों को छूटा पसीना

RSMSSB CET : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 4, 5 और 11 फरवरी को 12वीं लेवल की समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी ) आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए केवल 11 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 04:11 PM
share Share

RSMSSB CET : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 4, 5 और 11 फरवरी को 12वीं लेवल की समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी ) आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए केवल 11 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में होगी। जिन 22 जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं रखे गए हैं, वहां के अभ्यर्थियों को एग्जाम के लिए अन्य जिलों में जाना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत से अभ्यर्थियों ने एग्जाम सेंटर 300 किमी से भी अधिक दूर होने की शिकायत की है। परीक्षा केंद्रों की अत्यधिक दूरी के चलते अभ्यर्थी परेशान हैं। राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल के लिए 16.33 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इन सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 दिन तक 6 चरणों में होगी। 

परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं। तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी।

परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।  परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है । लेकिन इस सिख परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले जरूर पहुंचें। 

अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें।

परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ( मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक), उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। 

अपने साथ कोई मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, गत्ता या तख्ती, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें