Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET 2024: Rajasthan CET new rules will be apply in Rajasthan recruitments jobs new vacancy jobs

RSMSSB : CET के नए नियम राजस्थान की किन भर्तियों पर कब से लागू होंगे, क्या बोले चयन बोर्ड अध्यक्ष

Rajasthan CET : अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर सकें, इसके लिए तिथियों का ऐलान कर उन्हें पर्याप्त समय दे दिया गया है। RSMSSB चेयरमैन ने कहा कि नए नियम 2023 की सीईटी भर्तियों पर लागू नहीं होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 10:44 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में वर्ष 2024 की 12वीं स्तर और ग्रेजुएशन स्तर की सीईटी की तिथियों का ऐलान हो गया है। समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर सीईटी ) 2024 का आयोजन 21, 22, 23, 24 सितंबर को होगा और 12वीं के स्तर का सीईटी 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर को होगा। लेकिन इस वर्ष सीईटी के एग्जाम पैटर्न में बदलाव होगा। चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि सीईटी का प्रारूप अभी राज्य सरकार के पास विचाराधीन है और सभी के हितों को ध्यान रखते हुए ही सीईटी के रिवाइज्ड प्रावधान आयेंगे। संशोधित नोटिफिकेशन समय रहते जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर सकें, इसके लिए तिथियों का ऐलान कर उन्हें पर्याप्त समय दे दिया गया है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि नए नियम वर्ष 2023 की सीईटी से जुड़ी भर्तियों पर लागू नहीं होंगे। संशोधित प्रावधान अगली सीईटी 2024 पर और उस से सम्बन्धित नई भर्तियों पर लागू होंगे।

आपको बता दें कि 12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) कई पदों पर भर्तियों के लिए होता है जैसे वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। वहीं ग्रेजुएशन स्तर का सीईटी प्लाटून कमांडर , जिलेदार, पटवारी , कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार,  पर्यवेक्षक, उप जेलर व छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II के लिए होता है।

देखें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का कैलेंडर

भर्ती परीक्षाओं की तिथि
1. पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024- परीक्षा तिथि :- 22 जून 2024
2. कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 26 जून 2024
3. कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 27 जून 2024
4. कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 29 जून 2024
5. पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 13 जुलाई 2024
6. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकनिकल डीजल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 27 जुलाई 2024
7. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-11 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 28 जुलाई 2024
8. छात्रावास अधीक्षक (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 1 और 2 अगस्त 2024
9. लिपिक ग्रेड-11/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 11 अगस्त 2024
10. पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 7 सितंबर 2024
11. समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 21, 22, 23 और 24 सितंबर 2024
12. शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड-गा सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 5 अक्टूबर 2024
13. समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024
14. कनिष्ठ अनुदेशक (कम्प्यूटर प्रयोगशाला/सू.प्रौ. प्रयो.) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 16 नवंबर 2024
15. कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 16 नवंबर 2024
16. कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 23 नवंबर 2024
17. कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिक ड्राइंग) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 1 दिसंबर 2024
18. पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023, परीक्षा तिथि :- 15, 16, 17 और 18 दिसंबर 2024
19. कनिष्ठ अनुदेशक (ड्राफ्ट्समैन सिविल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
20. कनिष्ठ अनुदेशक (इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) सीधी भर्ती परीक्षा 2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
21. कनिष्ठ अनुदेशक (इफोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
22. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल मोटर व्हीकल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
23. कनिष्ठ अनुदेशक (प्लम्बर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
24. कनिष्ठ अनुदेशक (सोलर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
25. कनिष्ठ अनुदेशक (टर्नर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
26. कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
27. कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन ) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
28. कनिष्ठ अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
29. कनिष्ठ अनुदेशक (सुईग टेक्नोलॉजी) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025
30. कनिष्ठ अनुदेशक (कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सीधी भर्ती परीक्षा 2024, परीक्षा तिथि :- जनवरी/फरवरी 2025

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें