RSMSSB CET : राजस्थान सीईटी के लिए आज से करें आवेदन, किए गए 3 बड़े बदलाव, इन भर्तियों में होगा चयन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 21, 22, 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।
तीन बड़े बदलाव
1. सीईटी परीक्षा में इस बार से कई नियमों में बदलाव कर दिया गया है। पहली बार इस पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। ऐसा प्रदेश की किसी भी पात्रता परीक्षा में पहली बार हुआ है। इससे पहले किसी भी पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं हुई है। रीट, पीटीईटी, बीएसटीसी, सेट, नेट आदि किसी भी पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
2. इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में हर सवाल के 4 की जगह 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को किसी सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पांचवें विकल्प को भरना जरूरी होगा। किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
3. अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे है। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।
सीईटी परीक्षा में 40 फीसदी अंक से पास होने का नियम आने से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत मिलेगी। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी इसके लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। एससी- एसटी के अभ्यर्थियों को इसमें 5% की छूट दी गई है।
योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा : न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 40 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
फीस :
जनरल/ओबीसी/ईबीसी सीएल : 600 रुपए
बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस : 400 रुपए
एससी/एसटी/फीमेल : 400 रुपए
एग्जाम पैटर्न :
एग्जाम पैटर्न
यह ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जिसमें एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा।
परीक्षा 3 घंटे की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।