RSMSSB : स्थगित हुई राजस्थान पशु परिचर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2023: RSMSSB की ओर से निकाली गई पशु परिचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। कुल वैकेंसी 5934 हैं। 10वीं पास इसमें आवेदन कर सकते हैं।
RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई पशु परिचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। आवेदन की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। कुल वैकेंसी 5934 हैं। वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू होने पर कैसे कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभयर्थियों को rsmssb.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर या एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन करने के बाद सिटिजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूमटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा। इसके बाद एप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा। अगर अभ्यर्थी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं की है तो उसे सबसे पहले ओटीआर टैब पर क्लिक कर अपनी कैटेगरी (जनरल या आरक्षित वर्ग) अनुसार फीस का भुगतान करना होगा। अगर फीस नहीं भरी है तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये व ओबीसी, एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग को 400 रुपये देनें होंगे। ओटीआर प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी एसएसओ के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन पत्र में ओटीआर में दी गई डिटेल्स दिखेंगी। आवेदन पत्र को फाइनल सब्मिट करते ही अभ्यर्थी का ऑनलाइन आवेदन क्रमांक जनरेट हो जाएगा। अभ्यर्थी को इस ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लेना है। अभ्यर्थी rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर 11 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में संशोधन का भी मौका मिलेगा जिसके लिए 300 रुपये फीस भरनी होगी।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 40 वर्ष।
आयु सीमा में छूट के नियम
- राजस्थान राज्य के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष
- सामान्य वर्ग की महिला - 5 वर्ष
- राजस्थान राज्य की ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष
वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल - 1,
परीक्षा का पैटर्न
इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून 2024 के बीच होगा। परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। प्रश्न पत्र के पहले भाग में 105 सवाल होंगे जो कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, संस्कृति, कला, करेंट अफेयर्स आदि से होंगे। इस भाग का वेटेज 70 फीसदी होगा। दूसरे भाग में 45 सवाल होंगे जो पशुपालन जैसे देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध दोहन, दूध उत्पादन, कुक्कुट प्रबंधन, पशु आहार, चारा फसलें, स्वस्थ व बीमार पशुओं की पहचान, पशुधन प्रसार आदि से जुड़े होंगे। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।