Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB AFO- Fireman Bharti: Schedule of Physical Efficiency Test and Practical Examination of Rajasthan Fireman Recruitment released

RSMSSB AFO- Fireman Bharti : राजस्थान फायरमैन भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा व प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

RSMSSB AFO- Fireman Bharti : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ने सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन सीधी भर्ती 2021 के फिजिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Nov 2022 05:53 PM
share Share

RSMSSB AFO- Fireman Bharti : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ने सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन सीधी भर्ती 2021 के फिजिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राजस्थान सहायक अग्निशमन अधिकारी (AFO) और फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2022 से 16 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।

आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान सरकार ने सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती के लिए 10 अगस्त 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अयोजन 29 जनवरी 2022 को किया गया था। लिखित परीक्षा का परिणाम 4 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था। इस परीक्षा परिणा में रिक्त पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

राजस्थान एएफओ भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक जयपुर जिले में और फायरमैन की परीक्षा सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि अपने रोल नंबर व जिले के परीक्षा केंद्र में निर्धारित तिथि में उपस्थित हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें