RSMSSB AFO- Fireman Bharti 2021 राजस्थान में फायरमैन भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित
RSMSSB AFO- Fireman Bharti 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ने 28 नवंबर 2022 से होने वाली सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन सीधी भर्ती 2021 की फिजिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा को स्थगित कर दिया है। राज
RSMSSB AFO- Fireman Bharti 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ने 28 नवंबर 2022 से होने वाली सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन सीधी भर्ती 2021 की फिजिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा को स्थगित कर दिया है। राजस्थान फायरमैन और एएफओ भर्ती 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जानी थी। एक सप्ताह पलले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी एएफओ व फायरमैन पीईटी का शेड्यूल जारी किया था।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से उक्त शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा स्थगित की जाती है। बोर्ड ने कहा है कि इस परीक्षा का अगला कार्यक्रम दोबारा जारी किया जाएगा जिसकी सूचना बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से जल्द दी जाएगी।
आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान सरकार ने सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती के लिए 10 अगस्त 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अयोजन 29 जनवरी 2022 को किया गया था। लिखित परीक्षा का परिणाम 4 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था। इस परीक्षा परिणा में रिक्त पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।
इससे पहले 17 नवंबर को जारी नोटिस में कहा गया था कि एएफओ भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक जयपुर जिले में और फायरमैन की परीक्षा सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। लेकिन अब फिर से इस परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।