Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Admit Card Date 2021: Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment Krishi Paryavekshak Exam Admit Card Date Instructions released See Exam Dress Code

RSMSSB Admit Card Date 2021: राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड की डेट व निर्देश जारी, देखें परीक्षा ड्रेस कोड

RSMSSB Agriculture Supervisor Admit Card Date 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 Sep 2021 07:08 PM
share Share
Follow Us on

RSMSSB Agriculture Supervisor Admit Card Date 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से जुड़े निर्देश भी जारी कर दिए।

आरएसएमएसएसबी की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 18 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। यह भर्ती परीक्षा 2254 पदों के लिए हो रही है। इसमें 2002 पद नॉन टीएसपी के और 252 पद टीएसपी के हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड 09-09-2021 से वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in  से जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें।

अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा से डेढ़ घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं जिससे कि तलाशी के बाद अपनी निर्धारित सीट पर समय से बैठ सकें। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए काफी सख्त किस्म का ड्रेस कोड भी जारी किया है जिसे यहां फोटो में देख सकते हैं-


बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा न करें, सही जानकारी के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी सूचना को ही प्रमाणिक समझें। आरएसएमएसएसबी ने कुछ दिनों पहले कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में पदों की संख्या में जबरदस्त इजाफा किया था।  फरवरी में जारी नोटिफिकेशन में 882 पद थे। इसमें 1372 पदों की बढ़ोतरी की गई। अब इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 2254 हो गई है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें