Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB 3531 CHO Recruitment 2022: Community Health Officers Vacancy in Rajasthan Staff Selection Board see advertisement

RSMSSB 3531 CHO Recruitment 2022: राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों की वैकेंसी, देखिए भर्ती विज्ञापन

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविद

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Nov 2022 09:55 AM
share Share
Follow Us on

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के 3531 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन रिक्तियों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3071 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 460 पद निर्धारित हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीएचओ पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए किए जा सकते हैं। इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों  की नियुक्ति मात्र एक वर्ष के लिए या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक होगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया की कुछ प्रमुख शर्तें।

राजस्थान 3531 CHO भर्ती की आवेदन तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 08-11-20222
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07-12-2022

संभावित परीक्षा तिथि -  फरवरी 2023 में आयोजित कराई जाएगी।

कुल रिक्तियों की संख्या - 3531

आवेदन शुल्क - सामान्य व क्रीमीलेयर ओबीसी के लिए 450 रुपए, आर्थिक रूप से कमजोर व नॉन क्रीमीलेयर वालों  के लिए 350 रुपए हैं। वहीं एससी,  एसटी और दिव्यांगों  के लिए 250 रुपए देने  होंगे।

वेतनमान - 25000 रुपए प्रतिमाह

जरूरी शैक्षिक योग्यता : कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी या जीएनएम, या बीएससी नर्सिंग या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को संबंधित बोर्ड या राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

आयु सीमा - 21 से 40 वर्ष।

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए  लगेगा शुल्क : बोर्ड की  ओर से एक नवंबर 2022 को जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन में आवेदन के कुछ हिस्सों, जैसे नाम, पिता का नाम आदि में संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 300 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। ऑफलाइन न ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और न ही संशोधन।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें