RRB RRC Recruitment 2019: रेलवे में निकली 1.42 लाख नई वैकेंसी, अगले 2 वर्षों में होंगी और 1 लाख भर्तियां
RRC RRB Recruitment 2019: रेलवे में नौकरियों की लाइन लगी हुई है। फरवरी-मार्च 2018 से शुरू हुआ रेलवे में भर्तियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल रेलवे में 1,40,000 भर्तियां निकली...
RRC RRB Recruitment 2019: रेलवे में नौकरियों की लाइन लगी हुई है। फरवरी-मार्च 2018 से शुरू हुआ रेलवे में भर्तियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल रेलवे में 1,40,000 भर्तियां निकली थीं। अब पिछले एक महीने में रेलवे में और 1.42 लाख नई नौकरियां निकली हैं। यही नहीं आने वाले 2 वर्षों में और एक लाख भर्तियां निकाले जाने की योजना है। ऐसे में रेलवे में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अपना सपना साकार करने का ये अच्छा समय है। अगर 2018 की RRB Group D , ALP Technician भर्तियों में उनका सेलेक्शन नहीं होता है तो वह निराश होने की बजाय अपनी तैयारी जारी रखें, उनका सेलेक्शन 2019-2020 की भर्ती में हो सकता है।
2018, 2019, 2020 में 4 लाख लोगों को नियुक्त करने की योजना
23 जनवरी, 2019 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की थी कि रेलवे में और 2.50 लाख नौकरियां निकलेंगी। रेल मंत्री ने कहा था- 'अभी 1.50 लाख भर्तियों की परीक्षा प्रक्रिया चल रही है, सवा दो लाख से ढाई लाख और भर्तियां निकलेंगी। इस हिसाब से रेलवे करीब 4 लाख नौकरियां दे रहा है।'
#WATCH: Railways Minister Piyush Goyal announces 2.50 Lakh additional vacancies in the Railways, says "New job opportunities for 2.25-2.50 Lakh people has been created, process for 1.50 Lakh vacancies is underway. So Railways, in a way, will be providing 4 Lakh jobs." pic.twitter.com/Oeccbuk3wu
— ANI (@ANI) January 23, 2019
2018, 2019 में कब-कब कितनी-कितनी भर्तियां
2019 की रेलवे भर्तियां- 2019 में रेलवे में निकली 1,42,648 भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं।
- रेलवे ग्रुप डी ( RRC Group D ) की 1,03,769 भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है।
- RRB NTPC 35,277 वैकेंसी के लिए आवेदन जारी हैं।
- RRB Ministerial की 1665 वैकेंसी के लिए आवेदन जारी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल (11:59 pm) है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।
- RRB मेडिकल स्टाफ की 1937 भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं। ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल तक किया जा सकता है।
रेलवे परिवार का हिस्सा बने, भविष्य को उज्ज्वल बनाएं : रेलवे में 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, इन भर्तियों में सभी वर्गों के आरक्षण को वैसा ही रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी 10% आरक्षण दिया जायेगा।
अधिक जानकारी इस लिंक पर https://t.co/jOXS85I4fe pic.twitter.com/rtqI8mWxeC
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 23, 2019
RRC Group D भर्ती 2019: 1.03 लाख भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
RRB NTPC 2019: रेलवे में 35277 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 10 खास बातें
RRB Recruitment 2019: रेलवे मेडिकल स्टाफ के लिए 1937 पदों पर वैकेंसी
------------
2019-2020 की योजना
- अगले दो वर्षों में निकलेंगी शेष 90 हजार से लेकर 1 लाख तक भर्तियां
----------------
2018 की रेलवे भर्तियां
फरवरी-मार्च, 2018 में निकली थी 1 लाख 40 हजार भर्तियां
पिछले साल निकली आरआरबी ग्रुप डी (63000 वैकेंसी), आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन (66000 वैकेंसी) के पदों पर करीब 1 लाख 30 हजार भर्तियां निकलीं थी। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में भी कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर के पदों पर करीब 10 हजार भर्तियां निकली थीं। यानी पिछले साल करीब 1 लाख 40 हजार भर्तियां निकलीं। इन भर्तियों की पहले स्टेज की परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं। दूसरे स्टेज की परीक्षाओं की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि दो से तीन महीनों में यह भी पूरी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।