Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC RRB Group D Exam date released check Railway Group Admit Card Exam City Pattern Syllabus updates

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि जारी, पढ़ें एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी, पैटर्न व सिलेबस समेत खास बातें

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने ऐलान किया है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कई चरणों में 23 फरवरी से शुरू होगी। 2019...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Dec 2021 06:31 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने ऐलान किया है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कई चरणों में 23 फरवरी से शुरू होगी। 2019 फरवरी-मार्च माह में निकली इस भर्ती के जरिए रेलवे में लेवल-1 (ग्रुप डी) के 1,03,769  पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 1.15 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। 

23 फरवरी से शुरू होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 या 19 फरवरी से जारी होना शुरू होंगे। जिस दिन जिसकी एग्जाम डेट होगी, उससे चार दिन पहले वह अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि की जानकारी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले दे दी जाएगी। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार अपनी ट्रैवल अथॉरिटी भी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले ही डाउनलोड कर सकेंगे।

एग्जाम पैटर्न
पेपर 100 नंबर का होगा। प्रश्न भी 100 होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का होगा। कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। लिखित परीक्षा (सीबीटी) में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस को 40 प्रतिशत, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को 30 प्रतिशत, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30-30 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाने होंगे। 

RRC Group D Syllabus 
मैथ्स

इन टॉपिक्स को करें कवर: नंबर सिस्टम, बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधार और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित (एलजेब्रा), ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री, प्रारंभिक सांख्यिकीए, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि। 

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
इन टॉपिक्स को करें कवर: अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं आदि। 

जनरल साइंस (सामान्य विज्ञान)
इन टॉपिक्स को करें कवर: 10वीं स्तर के कोर्स के फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के विषय अच्छी तरह पढ़ लें।

जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर 
इन टॉपिक्स को करें कवर: सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें