Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC Railway Vacancy : Recruitment for sports quota in Railways starts apply till 3rd November

RRC : रेलवे में खेल कोटे की भर्ती शुरू, 3 नवंबर तक करें आवेदन

खेल कोटे से निकली रेलवे भर्ती में राष्ट्रीय प्रतियोगिता, अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता, फेडरेशन कप, ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक विजेता इसके लिए पात्र होंगे। 3 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराजThu, 5 Oct 2023 08:15 AM
share Share
Follow Us on

काफी वक्त बाद उत्तर मध्य रेलवे ने खेलकूद कोटे के तहत भर्ती की तैयारी कर ली है। अब विभिन्न खेलों के लिए आवेदन मांगा गया है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन नवंबर है। भर्ती प्रक्रिया रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ करेगा। इसमें क्रिकेट में एक मध्यम पेस गेंदबाज (पुरुष), एक मध्यम पेसर आलराउंडर व स्पिनर आलराउंडर (महिला), कुश्ती में 86 किग्रा फ्री स्टाइल में एक पद (पुरुष), मुक्केबाजी 92 किग्रा में एक पद (पुरुष), जिमनास्टिक में एक पद (महिला), भारोत्तोलन 81 किग्रा भार वर्ग (महिला), बैडमिंटन एक पद (पुरुष), जेवलिन थ्रो में एक पद (महिला), हाकी में एक मिड फील्डर (पुरुष) व एक फारवर्ड (महिला), बास्केटबाल में एक आलराउंडर व एक पोस्ट, टेबल टेनिस में एक खिलाड़ी व कबड्डी में एक रेडर व एक लेफ्ट कवर का पद खाली है। 

इसके अलावा कुश्ती 97 किग्रा फ्री स्टाइल एक पद (पुरुष), भारोत्तोलन 96 किग्रा एक पद (पुरुष), 96 किग्रा एक पद (महिला), पावर लिफ्टिंग 120 किग्रा में एक पद (पुरुष) व मुक्केबाजी 54 किग्रा में एक पद (पुरुष) पर भर्ती होगी। 

राष्ट्रीय प्रतियोगिता, अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता, फेडरेशन कप, ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक विजेता इसके लिए पात्र होंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आरआरसी की वेबसाइट पर है। आनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें