Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC Railway Recruitment 2024: Recruitment for Level-1 and Level-2 posts in Southern Railway see details

RRC Railway Recruiemnt 2024 : दक्षिणी रेलवे में लेवल-1 और लेवल-2 के पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

आरआरसी दक्षिणी रेलवे ने स्पेशल कोटा की इस भर्ती के लिए 17 रिक्तियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। देखिए आवेदन शर्तें..

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 04:28 PM
share Share

RRC Railway Recruiemnt 2024 : दक्षिणी रेलवे ने लेवल-1 और लेवल-2 के पदों पर स्काउट्स एंड गाइड कोटा से भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरआरसी रेलवे की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरसी की इस वैकेंसी में कुल 17 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि रेलवे की इस वैकेंसी में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रकिया व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

आरआरसी दक्षिणी रेलवे की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया आज 20 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य प्रमुख शर्तों की जानकारी यहां देख सकते हैं।

रिक्तियों का ब्योरा :
दक्षिणी रेलवे की रिक्तियां : 14 पद
आईसीएफ : 3 पद

आवेदन योग्यता :
रेलवे भर्ती की इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक योग्ता व आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : 
रेलवे की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे एक प्रश्न निबंधात्मक होगा। 

परीक्षा शुल्क : 
रेलवे स्काउट्स एंड गाइड कोटा की भर्ती में अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए जमा कराने होंगे। लेकिन जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में पास होंगे यानी अर्ह होंगे उनका आवेदन शुल्क बैंक चार्ज काटकर रिफंड कर दिया जाएगा। एससी या एसटी से आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 250 रुपए जमा कराने होंगे। अधिक जानकारी के लिए सादर्न रेववे की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें