Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC NTPC Level-1 PET: 964 candidates successful in railway job race 364 fail

RRC NTPC Level-1 PET : रेलवे में नौकरी की दौड़ में 964 अभ्यर्थी सफल, 364 फेल

RRC NTPC PET : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल वन (पूर्व में पद नाम ग्रुप डी) की शारीरिक दक्षता की परीक्षा के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों की भीड़

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 29 Jan 2023 09:02 PM
share Share
Follow Us on

RRC NTPC PET : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल वन (पूर्व में पद नाम ग्रुप डी) की शारीरिक दक्षता की परीक्षा के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी। नौकरी के लिए अभ्यर्थी उत्साह से दौड़े, लेकिन 364 दौड़ पूरी नहीं कर सके। रविवार को 1500 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। इसमें 1328 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरे दिन 172 अनुपस्थित रहे।

964 अभ्यर्थियों ने 35 किलोग्राम की बोरी उठाकर 100 मीटर की दूरी तय करने के बाद सवा चार मिनट में एक किमीमीटर की दूरी भी तय कर ली। ऐसे में 964 अभ्यर्थियों ने नौकरी की दौड़ तय समय में पास कर ली। सभी सफल अभ्यर्थी अब शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए 15 फरवरी से शुरू हो रही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 13202 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है। इनमें से ही 4700 से अधिक पद भरे जाएंगे। शनिवार को 1500 अभ्यर्थियों में से 201 अनुपस्थित थे, 269 दौड़ पूरी नहीं कर सके और 1030 ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया था। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता की परीक्षा एक फरवरी तक चलेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें