Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC Group D recruitment 2019: Today is last day to apply online for 103769 railway rrb vacancy

RRC Group D recruitment 2019: 1 लाख भर्ती के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

RRC Recruitment Group D Level 1 2019: आरआरसी ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज (12 अप्रैल) है। आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 12 April 2019 04:34 PM
share Share
Follow Us on

RRC Recruitment Group D Level 1 2019: आरआरसी ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज (12 अप्रैल) है। आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। पिछले साल जहां ग्रुप डी की करीब 63000 भर्तियां निकली थीं वहां इस बार 1,03,769 भर्तियां निकाली गई हैं। पिछली बार जहां रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पूरी ग्रुप डी भर्ती (Level-1 Posts) पक्रिया का संचालन किया था वहां इस बार आरआरसी (रेलवे रिक्रूमटेंट सेल) पूरी भर्ती का संचालन कर रहा है। इस बार की भर्ती में पिछली बार की तरह ही 10वीं पास या आईटीआई की योग्यता मांगी गई है। जिस तरह से पिछले भर्ती में चयन पक्रिया अपनाई गई, उसी तरह से इस भर्ती में चयन प्रक्रिया अपनाई गई है। यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें - 

1. आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। 10वीं पास (या आईटीआई) उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जनरल कैटेगरी के आवेदक का जन्म 01.07.2001 के बाद नहीं और 02.07.1986 से पहले नहीं होना चाहिए। 
ओबीसी कैटेगरी के आवेदक का जन्म 01.07.2001 के बाद नहीं और 02.07.1983 से पहले नहीं होना चाहिए।  
एससी/एसटी कैटेगरी के आवेदक का जन्म 01.07.2001 के बाद नहीं और 02.07.1981 से पहले नहीं होना चाहिए।  

2. महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। ऑनलाइन फीस  (Net Banking/ Credit Card/ Debit Card/UPI) जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, एसबीआई चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, पोस्ट ऑफिस चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। एप्लीकेशन फाइनल रूप से सब्मिट करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल था। 

3. इन पदों पर निकली हैं भर्तियां 

rrc recruitment 2019 posts
4. परीक्षा तिथि, वेतनमान एवं आरक्षण
सीबीटी का संभावित समय सितंबर-अक्टूबर 2019 बताया गया है। 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेग।
इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। 


5. यहां जानें कहां कितनी निकली है वैकेंसी

rrc recruitment 2019 postswise vacancy
6. आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। 
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। 

रेलव ग्रुप डी 1 लाख भर्ती: 10381 वैकेंसी जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए

7. चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। 

8. मार्क्स नॉर्मलाइजेशन और नेगेटिव मार्किंग
सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। 
नेगेटिव मार्किंग
पिछले बार की तरह इस बार भी ग्रुप डी सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। 

RRC Group D भर्ती 2019: 1 लाख भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आज से आवेदन

9. नीचे दी गई वेबसाइट्स के लिंक से अपने आरआरबी पर जा सकते हैं। 

आरआरबी वेबसाइट्स के लिंक->

Ahmedabad

 Jammu

10. ग्रुप डी मिलाकर रेलवे में 1,42,648 वैकेंसी
ग्रुप डी के विस्तृत नोटिफेशन के बाद हाल में निकली रेलवे में वैंकेंसी की संख्या 1,42,648 हो गई है। ग्रुप डी से पहले RRB Ministerial की 1665 वैकेंसी, RRB NTPC की 35277 वैकेंसी और RRB मेडिकल स्टाफ के लिए 1937 पदों पर वैकेंसी जारी हो चुकी है। इन सभी पदों के लिए आवेदन की पक्रिया जारी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें