RRC Group D 1 लाख भर्ती 2019: जनरल कैटेगरी वाले उम्मीदवार यहां से बनवाएं EWS आरक्षण सर्टिफिकेट
RRC Group D Recruitment 2019: आरआरसी ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों के लिए आवेदन पक्रिया जारी है। इस बार रेलवे भर्ती में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। कुल 103769...
RRC Group D Recruitment 2019: आरआरसी ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों के लिए आवेदन पक्रिया जारी है। इस बार रेलवे भर्ती में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। कुल 103769 वैकेंसी में से 10381 वैकेंसी जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों (10 फीसदी सवर्ण वर्ग कोटा या EWS कोटा) के लिए आरक्षित की गई हैं। उम्मीदवार 12 अप्रैल, 2019 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जनरल कैटेगरी आरक्षण पाने के लिए उम्मीदवार को आय एवं सपत्ति प्रमाण पत्र बनवाना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवार को अपना EWS सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। यहां जानें कैसे मिलेगा मिलेगा ये आरक्षण सर्टिफिकेट और कौन देगा-
कौन कर सकता है सर्टिफिकेट जारी-
1- डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट / एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर / एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर / फर्स्ट क्लास स्टाइपेंडरी मजिस्ट्रेट / सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट / तालुका मजिस्ट्रेट / एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट / एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर
2- चीफ प्रेजिडेंसी मजिस्ट्रेट / एडिश्नल चीफ प्रेजिडेंसी मजिस्ट्रेट / प्रेजिडेंसी मजिस्ट्रेट
3- तहसीलदार या उससे ऊपर की रैंक के रेवेन्यू ऑफिसर और
4- जहां परीक्षार्थी आमतौर पर रहता है, वहां का सब डिविजनल ऑफिसर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।