Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC Group D Recruitment 2019: 4730 group d vacancy in rrb allahabad north central railway

RRC Group D Recruitment 2019: नॉर्थ सेंट्रेल रेलवे को 4,730 पदों पर भर्तियों का जिम्मा

RRC Group D Recruitment 2019: 10वीं पास अभ्यर्थियों को रेलवे में भर्ती का मौका मिला है। देशभर में रेलवे के विभिन्न विभागों में सहायक और ट्रैक मेनटेनर पदों के लिए कुल 1,03,769 पदों की भर्ती निकाली गई...

हिन्दुस्तान टीम प्रयागराजThu, 14 March 2019 10:39 AM
share Share

RRC Group D Recruitment 2019: 10वीं पास अभ्यर्थियों को रेलवे में भर्ती का मौका मिला है। देशभर में रेलवे के विभिन्न विभागों में सहायक और ट्रैक मेनटेनर पदों के लिए कुल 1,03,769 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसमें से 4,730 पदों की भर्ती का जिम्मा आरआरबी इलाहाबाद को मिला है। 

आरआरबी इलाहाबाद को मिली 4,730 पदों की रिक्तियों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 2080 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 678 और अनुसूचित जनजाति के लिए 317 पद आरक्षित किए गए हैं। 

आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएमए नकवी के अनुसार पिछड़ा वर्ग के लिए 1175 पद आरक्षित किए गए हैं जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 474 पद आरक्षित हैं।

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। 
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। 

RRB NTPC 2019: रेलवे में 35277 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 10 खास बातें

RRB Recruitment 2019: रेलवे मेडिकल स्टाफ के लिए 1937 पदों पर वैकेंसी

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। 

मार्क्स नॉर्मलाइजेशन और नेगेटिव मार्किंग
सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। 
 

नेगेटिव मार्किंग
पिछले बार की तरह इस बार भी ग्रुप डी सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें