RRC Group D Exam date 2021 : जल्द जारी होगा रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
RRC Group D Exam date 2020-2021: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की शेड्यूल बहुत जल्द जारी हो सकता है। रेलवे ने पिछले साल दिसंबर माह में कहा था कि 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1)...
RRC Group D Exam date 2020-2021: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की शेड्यूल बहुत जल्द जारी हो सकता है। रेलवे ने पिछले साल दिसंबर माह में कहा था कि 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। लेकिन अप्रैल शुरू हो गया है और अभी तक रेलवे की तरफ से इस भर्ती परीक्षा को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं दी गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा भी एनटीपीसी की तरह कई चरणों में कराई जाएगी।
वर्तमान में आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का छठा चरण चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के समय आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा सकता है। RRC Group D Notification के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण व परीक्षा एजेंसी न मिलने के चलते इसमें काफी देरी हुई।
जानें रेलवे ग्रुप डी 1.03 पदों पर भर्ती की अन्य खास बातें
- अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने लेवल-1 की 1.03 लाख भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं। रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को अप्रेंटाइस कहा जाता है। 2018 की रेलवे भर्ती में ग्रुप डी पदों पर 1288 अप्रेंटाइस को नौकरियों पर रखा गया था।
- इस बार की भर्ती में पिछली बार की तरह ही 10वीं पास या आईटीआई की योग्यता मांगी गई थी। जिस तरह से पिछले भर्ती में चयन पक्रिया अपनाई गई, उसी तरह से इस भर्ती में चयन प्रक्रिया अपनाई गई है।
- 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेगा। इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
यहां जानें कहां कितनी निकली है वैकेंसी
- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा।
- सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। पिछले बार की तरह इस बार भी ग्रुप डी सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।