Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC Group D Exam 2021 : RRB Railway Recruitment level 1 post exam date again struck due to corona check updates

RRC Group D Exam 2021 : फिर लटकी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, उम्मीदवार परेशान

RRC Group D Exam 2021 : रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के होने वाली परीक्षा कोरोना के चलते फिर लटक गई है। रेलवे ने पिछले साल दिसंबर माह में कहा था कि रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1)...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 26 April 2021 04:43 PM
share Share
Follow Us on

RRC Group D Exam 2021 : रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के होने वाली परीक्षा कोरोना के चलते फिर लटक गई है। रेलवे ने पिछले साल दिसंबर माह में कहा था कि रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। लेकिन अप्रैल खत्म होने को है और अभी तक रेलवे की तरफ से इस भर्ती परीक्षा को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं दी गई है। यही नहीं, अभी तक आरआरबी एनटीपीसी 7वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है। एनटीपीसी छठे चरण की परीक्षा 8 अप्रैल 2021 को खत्म हो चुकी है। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शुरू हो पाएगी। 

कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति के बीच जब यूपीएससी, एसएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड बमुश्किल ही ग्रुप डी के शेड्यूल और एनटीपीसी के 7वें चरण की तिथियों का ऐलान करे। हालात ठीक होने पर ही नई तिथियों का ऐलान हो सकेगा। 

ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा भी एनटीपीसी की तरह कई चरणों में कराई जाएगी। 

RRC Group D Notification के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण व परीक्षा एजेंसी न मिलने के चलते इसमें काफी देरी हुई।

जानें रेलवे ग्रुप डी 1.03 पदों पर भर्ती की अन्य खास बातें 
-  अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने लेवल-1 की 1.03 लाख भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं।  रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को अप्रेंटाइस कहा जाता है। 2018 की रेलवे भर्ती में ग्रुप डी पदों पर 1288 अप्रेंटाइस को नौकरियों पर रखा गया था। 

- इस बार की भर्ती में पिछली बार की तरह ही 10वीं पास या आईटीआई की योग्यता मांगी गई थी। जिस तरह से पिछले भर्ती में चयन पक्रिया अपनाई गई, उसी तरह से इस भर्ती में चयन प्रक्रिया अपनाई गई है। 

- 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेगा। इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। 

- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। 

- सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। पिछले बार की तरह इस बार भी ग्रुप डी सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें