RRC ER Recruitment 2020 : अप्रेंटिस के 2792 पदों पर भर्ती आवेदन के लिए रेलवे ने दिया एक और मौका, 9 जुलाई तक करें आवेेदन
RRC Eastern Railway 2020 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2792 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार...
RRC Eastern Railway 2020 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2792 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 09-07-2020 तक आवदेन कर सकते हैं। पूर्वी रेलवे की इस बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2020 को शुरू हुए थे। शुरू में आवेदन की आखिरी तारीख 05 अप्रैल 2020 रखी गई थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते आरआरसी ने एक फिर आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। अब इच्छुक उमीदवार 9 जुलाई 2020 को शाम 06:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेवन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन करने से पूर्व आरआरसी पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcer.com/ पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ ले।
बिना परीक्षा 10वीं के अंकों से होगा चयन-
इस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची से किया जाएगा। आरआरसी में एक्ट अप्रेंटिस आवेदन के नियम इस लिंक (http://apprentice.rrcrecruit.co.in/) पर देखें।
आवेदन तिथि बढ़ने का नोटिस-
आयु सीमा - आवेदन की आयु 15 से 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : सामान्य के लिए 100 रुपए। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
RRC भर्ती डिवीजन वाइज रिक्त पदों का विवरण-
1. ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 2792
हावड़ा डिविजन
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 281 (अनारक्षित : 100)
वेल्डर, पद : 61 (अनारक्षित : 27)
मेकेनिक (एमवी), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
मेकेनिक (डीजल), पद : 17 (अनारक्षित : 09)
ब्लैकस्मिथ, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
लाइनमैन (जनरल), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 220 (अनारक्षित : 81)
मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
सियालदह डिविजन
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 185 (अनारक्षित : 75)
वेल्डर, पद : 60 (अनारक्षित : 25)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 91 (अनारक्षित : 36)
लाइनमैन (जनरल), पद : 40 (अनारक्षित : 16)
वायरमैन, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 75 (अनारक्षित : 30)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 35 (अनारक्षित : 14)
माल्दा डिविजन
इलेक्ट्रिशियन, पद : 41 (अनारक्षित : 17)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 47 (अनारक्षित : 19)
वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
आसनसोल डिविजन
फिटर, पद : 151 (अनारक्षित : 68)
टर्नर, पद : 14 (अनारक्षित : 06)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 96 (अनारक्षित : 44)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 110 (अनारक्षित : 49)
मेकेनिक (डीजल), पद : 41 (अनारक्षित : 19)
कंचरापारा वर्कशॉप
फिटर, पद : 66 (अनारक्षित : 26)
वेल्डर, पद : 39 (अनारक्षित : 15)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 73 (अनारक्षित : 30)
मशीनिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
वायरमैन, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 04)
पेंटर, पद : 10 (अनारक्षित : 03)
लिलुआ वर्कशॉप
फिटर, पद : 80 (अनारक्षित : 32)
मशीनिस्ट, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
टर्नर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 68 (अनारक्षित : 28)
पेंटर (जनरल), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
जालमपुर वर्कशॉप
फिटर, पद : 260 (अनारक्षित : 105)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 220 (अनारक्षित : 89)
मशीनिस्ट, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
टर्नर, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 43 (अनारक्षित : 18)
डीजल मेकेनिक, पद : 65 (अनारक्षित : 25)
वेबसाइट - www.rrcer.com
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।