RRC CR Apprentice Recruitment 2023: सेंट्रल रेलवे में 2409 अप्रेंटिस पदों पर बदों बंपर भर्ती, rrccr.com पर करें आवेदन
RRC CR Apprentice Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चय
RRC CR Apprentice Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के अंकों के आधार पर होगा। योग्य अभ्यर्थी आरआरसी-सीआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल रेलवे के इस भर्ती अभियान में कुल 2409 अप्रेंटिस पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आरआरसी सेंट्रल रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2023 से शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तों व चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
आरआरसी-सीआर भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 29 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 सितंबर 2023
आवेदन योग्यता :
आरआरसी-सीआर अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना। यानी आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा-
अभ्यर्थी को आवेदन के वक्त 15 वर्ष की आयु पूरी की होनी चाहिए और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 29 अगस्त 2023 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10वीं परीक्षा और आईटीआई सर्टिफिकेट के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट से किया जाएगा। ऐसे में अच्छे अंकों से 10वीं पास होने व आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वालों की चयन की संभावना ज्यादा है। ध्यान रखें कि रिक्तियों के सापेक्ष संबंधित ट्रेड में ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क - आरआरसी-सीआर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है तो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकता है। अभ्यर्थी ऑफलाइन एसबीआई चालान के जरिए भी शुल्क जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा नोटिफिकेशन-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।