Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB RRC Railway Group D Bharti : CAT sought information in case of cancellation of application of Railway Group D

RRB RRC Railway Group D Bharti : रेलवे ग्रुप डी के आवेदन निरस्त करने के मामले में CAT ने जानकारी मांगी

RRB RRC Railway Group D Bharti : केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त करने को लेकर दाखिल मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड से रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन...

Alakha Ram Singh विधि संवाददाता, प्रयागराजSun, 20 June 2021 02:28 PM
share Share
Follow Us on

RRB RRC Railway Group D Bharti : केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त करने को लेकर दाखिल मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड से रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन के सॉफ्टवेयर की कार्यशैली की विस्तृत जानकारी मांगी है। कैट ने यह आदेश राकेश कुमार यादव व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता सिद्धार्थ मिश्र को सुनकर दिया है।

मामले के तथ्यों के अनुसार रेलवे भर्ती सेल ने ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों की भर्ती निकाली, जिसके लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। बाद में रेलवे भर्ती सेल ने कई अभ्यर्थियों का आवेदन यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि आवेदन में सही ढंग से फोटो और हस्ताक्षर नहीं हैं।

अभ्यर्थियों ने रेलवे सेल में शिकायत की तो 44 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी बताकर पुनः स्वीकार कर लिए गए। याचियों का कहना है कि एक ही फोटो रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में निरस्त है, जबकि आरआरबी एनटीपी में सही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें