RRB RRC Group D Exam 2021 date : उम्मीदवार बोले- फॉर्म भरे ढाई साल हो गए, कब जारी होगी रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट
RRB RRC Group D Exam 2021 date : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया पर आंदोलन तेज हो गया है। पिछले ढाई साल से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शेड्यूल का...
RRB RRC Group D Exam 2021 date : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया पर आंदोलन तेज हो गया है। पिछले ढाई साल से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे युवा पीएम मोदी, रेल मंत्री, रेल मंत्रालय को टैग करते हुए ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं। 31 जुलाई को रेलवे की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के सभी चरण खत्म हो गए थे। सोशल मीडिया पर उम्मीदवार लगातार हैश टैग #RRC_GROUPD_EXAMDATE के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें रेलवे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म भरे करीब ढाई साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनके सीबीटी शुरू नहीं हो सके हैं। यहां तक कि शेड्यूल भी घोषित नहीं हुआ है। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी करो! एनटीपीसी 31 जुलाई को खत्म हो गई है। क्या अब सरकार कोरोना की तीसरी लहर का इंतजार कर रही है। ग्रुप डी की तिथि के ऐलान में इतना विलंब क्यों हो रहा है।'
#railway_groupd_examdate
2.5 years since form fill up for rrc group d.Exam date still not fixed.We want exam date as early as possible 🙏🏼@PMOIndia @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @narendramodi
— Amar Patra (@AmarPatra2000) September 1, 2021
RRC Group D vacancy coming - 2019
Tentative exam dates - September 2019
2020 - exam delayed
Present 2021 - no exam
Now 2022 is coming bt exam dates are still missing??#railway_groupd_examdate @PMOIndia
@NWRailways
@RailMinIndia
— Rughaniyarahul@gmail.com (@rughaniyarahul) September 1, 2021
#railway_groupd_examdate@AshwiniVaishnaw
sir please conduct rrc group d exam date pic.twitter.com/jJlAyb0oDs
— Vikas Rajoriya (@VikasRa02422781) September 1, 2021
See the condition of RRC Board. This vacancy release in 2019 and now going to over 2021.
I Request to @RailMinIndia Mr. @AshwiniVaishnaw please add this in ur one of the priority and provide us the proper schedule of the exam of RRC Group D..#railway_groupd_examdate@PMOIndia pic.twitter.com/5ONRz58Gxr
— Sam Shibu (@SamShibu97) September 1, 2021
एक अभ्यर्थी ने लिखा कि सितंबर 2019 से भर्ती परीक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन ढाई साल बीत गए हैं। इंतजार लंबा होता जा रहा है। रेल मंत्रालय उत्तर दे।
रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।