RRB RRC Group D Exam 2021 dates : खत्म होने वाला है रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथियों का इंतजार
RRB RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियां बहुत जल्द घोषित की जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा और इसके...
RRB RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियां बहुत जल्द घोषित की जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा और इसके बाद आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। इस बीच रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की डेट घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया पर आंदोलन तेज हो गया है। पिछले करीब तीन साल से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे युवा पीएम मोदी, रेल मंत्री, रेल मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें रेलवे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म भरे करीब तीन साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनके सीबीटी शुरू नहीं हो सके हैं। यहां तक कि शेड्यूल भी घोषित नहीं हुआ है। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
एक अभ्यर्थी ने, 'रेलवे भर्ती का नोटिफिकेशन निकले 1000 दिन बीत गए हैं। सरकार ने फीस लेकर करोड़ों रुपये अपने पास रख लिए हैं। जल्द से जल्द ग्रुप डी एग्जाम डेट घोषित की जाएगी।'
एक अभ्यर्थी तंज कसते हुए कहा, 'लगता है ये भर्ती परीक्षा देरी के मामले में गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगी।'
Ab to Exam date Dedo 3 year ho gye #railway_group_d_exam_date #rrb_groupd_modification_link
— Monu Kumar Dahiya (@monukumar88130) November 19, 2021
— Deepak Yadav (@DeepakY84961477) November 23, 2021
#railway_group_d_exam_date #railway_ntpc_result #1000daysgone
don't play with students future .. kindly release the exam date.
— Pratiksha Parida (@PratikshaParid1) November 18, 2021
#railway_groupd_examdate#railway_groupd_examdate#1000_days
Now Guinness book approaching to put this exam in their list
As most delayed of all time pic.twitter.com/4GYndNdVP5
— EverydayNew9 (@Evardaynew8) November 18, 2021
😂 Railway group d preparation 😆#railway_groupd_examdate pic.twitter.com/49Z02hBBmM
— Vivek Kumar (@mathswithvivek) November 18, 2021
एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी करो! एनटीपीसी 31 जुलाई को खत्म हो गई है। क्या अब सरकार कोरोना की तीसरी लहर का इंतजार कर रही है। ग्रुप डी की तिथि के ऐलान में इतना विलंब क्यों हो रहा है।'
रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।