Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB RRC Group D Exam 2021 date : Railway Group D candidates said why election held but not their cbt

RRB RRC Group D Exam 2021 date : उम्मीदवारों का सोशल मीडिया पर आंदोलन, बोले चुनाव हो जाते हैं, हमारे CBT नहीं

Railway RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। अब अभ्यर्थी नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से 2019 से लटकी हुई ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 July 2021 03:45 PM
share Share

Railway RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। अब अभ्यर्थी नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से 2019 से लटकी हुई ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करने की गुहार लगा रहे हैं। रेलवे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया को अब अपना आंदोलन का मंच बना लिया है। ट्विटर और फेसबुक पर वह लगातार अपने मैसेज पोस्ट कर ग्रुप डी भर्ती की तिथियां जारी करने की मांग कर रहे हैं। हैश टैग #RRC_GROUPD_EXAMDATE के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं। वह पीएम मोदी, रेल मंत्रालय और नए रेल मंत्री नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें रेलवे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म भरे दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उनके सीबीटी शुरू नहीं हो सके हैं। 

ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।

एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी करो! साथ मे पूरा कलेंडर जारी करो, जॉइनिंग तक का ! एनटीपीसी सीबीटी 2 एग्जाम डेट! 3 साल होने बाले है! चुनाव तो 5 से 10 दिन करवा लिए जाते हैं।'

rrc group d exam 2021

ओपी शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 'मार्च 2019 में वैकेंसी की घोषणा की गई। लेकिन अब 2 साल से अधिक हो गए हैं और ग्रुप डी परीक्षा की प्रतीक्षा लंबी होती जा रही है। रेल मंत्रालय को जवाब देना चाहिए।' 

उमेश ने लिखा, 'महंगाई और कोविडोत्तर बेरोजगारी के ज़माने में लाखों युवाओंके भविष्य के साथ खेला जा रहा है ! ढाई साल से लटकी रेलवे की भर्ती जल्द करवाओ ! युवा आखिर कितना संयम रखे?

आरआरसी ग्रुप डी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण व परीक्षा एजेंसी न मिलने के चलते इसमें काफी देरी हुई।

— 🆄🅼🅴🆂🅷 🏇🏻 (@UmeshDN6) July 14, 2021

— Diwakar (@Diwakarrathaur) July 14, 2021

— SANTOSH KUMAR (@SANTOSHBPSC) July 14, 2021

इस बीच केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त करने को लेकर दाखिल मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड से रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन के सॉफ्टवेयर की कार्यशैली की विस्तृत जानकारी मांगी है। कैट ने यह आदेश राकेश कुमार यादव व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता सिद्धार्थ मिश्र को सुनकर दिया। रेलवे भर्ती सेल ने कई अभ्यर्थियों का आवेदन यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि आवेदन में सही ढंग से फोटो और हस्ताक्षर नहीं हैं। अभ्यर्थियों ने रेलवे सेल में शिकायत की तो 44 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी बताकर पुनः स्वीकार कर लिए गए। याचियों का कहना है कि एक ही फोटो रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में निरस्त है, जबकि आरआरबी एनटीपी में सही है।

रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें