Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB RRC Group D Exam 2021 date : good news for desperate Railway Group D candidates whose application was rejected

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के मायूस अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पढ़ें यह नोटिस

RRB RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियों के इंतजार के बीच बड़ी अपडेट आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने उन अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है जिनके आवेदन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 28 Nov 2021 06:57 AM
share Share
Follow Us on

RRB RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियों के इंतजार के बीच बड़ी अपडेट आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने उन अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे। रेलवे ग्रुप डी भर्ती ( सीईएन आरआरसी  01/2019 लेवल-1 पद) के वह अभ्यर्थी बहुत जल्द अपने आवेदन में फोटो सिग्नेचर संबंधी गलती को सुधार सकेंगे जिनके आवेदन इस वजह से खारिज कर दिए गए थे। रेलवे ने कहा है कि जल्द ही त्रुटि सुधार का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। अभ्यर्थी इस लिंक के जरिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई हिदायतों को ध्यान में रखकर फोटो/सिग्नेचर अपलोड कर सकेंगे। 

नोटिस में कहा गया है, 'अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिए गए नियमों के मुताबिक अपनी स्कैन फोटो और सिग्नेचर तैयार रखें। जल्द ही आरआरबी की वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव होगा। फोटो/ सिग्नेचर की वैधता पर आरआरबी की निर्णय अंतिम होगा। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी।'

ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों को दी जा रही है जिनके आवेदन खारिज हो गए थे। जिनके आवेदन पहले ही स्वीकार किए जा चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 

नोटिस में सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वह आगे की अपडेट्स के लिए आरआरबी की वेबसाइट्स चेक करते रहें। 

खत्म होने वाला है रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथियों का इंतजार
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियां बहुत जल्द घोषित की जा सकती हैं। रेलवे के उपरोक्त ताजा नोटिस को इस बात का संकेत माना जा सकता है कि ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया अब आगे बढ़नी शुरू हो गई है। आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जल्द जारी होगा। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।

रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें