Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Recruitment: With the formation of the NRA National Recruitment Agency the recruitment process of the railways became easier

RRB Recruitment : नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन से रेलवे की भर्ती प्रक्रिया आसान

रेलवे चेयरमैन की पहले से जारी खबरों के साथ लगाएं--- रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने गुरुवार को कहा कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) के गठन से रेलवे की भर्ती प्रक्रिया आसान होगी। इससे धन और समय की...

Anuradha Pandey एजेंसी, नई दिल्लीFri, 21 Aug 2020 08:09 AM
share Share

रेलवे चेयरमैन की पहले से जारी खबरों के साथ लगाएं---


रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने गुरुवार को कहा कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) के गठन से रेलवे की भर्ती प्रक्रिया आसान होगी। इससे धन और समय की बचत होगी। 
उन्होंने कहा कि इससे अभ्यर्थियों को कई परीक्षाएं देने या कई आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इससे इन अभ्यर्थियों का समय और पैसा भी बचेगा। यादव ने कहा कि परीक्षा का पहला चरण एनआरए आयोजित करेगी। फिर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अधीन तकनीकी परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आरआरबी की परीक्षाओं के पहले चरण में भारी संख्या में आवेदन आते थे। इसमें अभ्यर्थियों के चयन में काफी धन बर्बाद होता था। एनआरए आने के बाद दूसरे चरण की परीक्षाओं में बेहद कम अभ्यर्थी होंगे। 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ( NRA ) की स्थापना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।  NRA की शुरुआत रेलवे, बैंकिंग और एसएससी की आरंभिक परीक्षाओं को मर्ज करने से होगी। यानी RRB, IBPS और SSC जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित करते हैं, उनकी केवल प्रारंभिक परीक्षाएं ( प्रीलिम्स ) एनआरए द्वारा आयोजित की जाएगी।  प्रारंभिक परीक्षाओं के बाद की भर्ती प्रक्रिया व परीक्षा के चरण RRB, IBPS और SSC ही संभालेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें