Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Recruitment : Assistant Loco Pilot ALP and Technician vacancy notification know what Central Government said

RRB : क्या रेलवे ने निकाली है ALP व टेक्नीशियन के 29000 पदों पर भर्ती, जानें क्या बोली केंद्र सरकार

इन दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती बोर्ड का एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरआरबी, रेलवे मंत्रालय ने एएलपी और टेक्नीशियन के 29000 पदों पर भर्ती निकाली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 03:02 PM
share Share

RRB Recruitment : सोशल मीडिया पर आए दिन बेरोजगार युवकों को गुमराह करने वाले भर्तियों के फेक नोटिस वायरल होते रहते हैं। कई बार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी फर्जी नोटिस के झांसे में आकर परीक्षा फीस का भुगतान भी कर देते हैं। बाद में उन्हें ठगी का पता चलता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती बोर्ड का एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरआरबी, रेलवे मंत्रालय ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन के 29000 पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिस के मुताबिक एएलपी की 18023 और टेक्नीशियन की 11029 वैकेंसी हैं जिसके लिए 15 नवंबर 2023 तक एप्लाई किया जा सकता है। लेकिन असल बात तो यह है कि यह नोटिस पूरी तरह फर्जी है। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय ने इस खबर का खंडन किया है। सरकार की फैक्ट चेक आर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चेक ने इस नोटिस को फेक करार दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि रेलवे मंत्रालय की ओर से इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। 

आपको बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2018 में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन के 26502 पदों पर भर्ती निकाली थी। 

क्या होती एएलपी टेक्नीशियन चयन प्रक्रिया
1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। 

एएलपी और टेक्नीशियन पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होती है। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाता है। जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन किया होता है, उन्हें सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होता है।

पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। ये परीक्षा एएलपी और टेक्नीशियन दोनों पदों के लिए कॉमन होगी। 

सेकेंड स्टेज सीबीटी
पहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें