Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Recruitment 2023 : RRB Railway bharti rrc jaipur alp assistant loco pilot vacancy sarkari naukri

रेलवे भर्ती 2023 : असिस्टेंट लोको पायलट की 238 वैकेंसी, 7 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन, CBT से होगा चयन

Railway Recruitment 2023 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर पश्चिमी रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 April 2023 09:23 AM
share Share
Follow Us on

Railway Recruitment 2023 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर पश्चिमी रेलवे, जयपुर की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए www.rrcjaipur.in पर जाकर 6 मई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती विभागीय है। इसमें उत्तर पश्चिमी रेलवे के रेगुलर कर्मी ही आवेदन कर सकते हैं। आरपीएफ या आरपीएसफ कर्मी इसमें आवेदन नहीं कर सकते। रिक्त पदों में 120 पद अनारक्षित हैं। 36 एससी, 18 एसटी, 64 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 

जनरल डिपार्टमेंटल कंपीटिटिव एग्जामिनेशन ( जीडीसीई ) की खास बातें इस प्रकार हैं - 

आयु सीमा - जनरल कैटेगरी - 42 वर्ष। 
ओबीसी - 45 वर्ष। 
एससी व एसटी - 47 वर्ष। 

योग्यता -  10वीं पास। एवं आईटीआई / एक्ट अप्रेंटाइसशिप , ट्रेड - (i) फिटर, (ii) इलेक्ट्रिशियन,  (iii) इंस्ट्रियूमेंट मैकेनिक , (iv) मिलराइट, मेंटेनेंस मैकेनिक, (v) मैकेनिक रेडियो टीवी (vi) इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (vii) मैकेनिक मोटर व्हीकल (viii) वायरमैन (ix) ट्रेक्टर मैकेनिक (x) आर्टमेचर  एंड कॉयल विंडर, (xi) मैकेनिक डीजल, (xii) हीट इंजन।
या 
मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा  

वेतन - ग्रेड पे - 1900 (लेवल-2)

चयन - कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (सीबीटी) और एप्टीट्यूड डेस्ट। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा। सीबीटी के एक यो दो चरण होंगे।  सीबीटी में मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें