Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB recruitment 2020: 2792 posts in railway will be recruited without examination apply till 4 April

RRB recruitment 2020: रेलवे में 2792 पदों पर बिना परीक्षा के होगी भर्ती, 4 अप्रैल तक करें आवेदन

Railway Recruitment 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख नजदीक हैै। ऐसे में उम्मीदवार ये मौका...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 23 March 2020 06:29 PM
share Share

Railway Recruitment 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख नजदीक हैै। ऐसे में उम्मीदवार ये मौका हाथ से ना जानें दें। इस भर्ती के आवेदन की तारीख 4 अप्रैल है। रेलवे भर्ती के तहत 2792 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती की खास बात यह है कि इस भर्ती में 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची से किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कम से कम 15 साल और 24 वर्ष के उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्रेंटाइस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। ये भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर होगी। इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। 

ये हैं पद: 

1. ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 2792
हावड़ा डिविजन
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)

फिटर, पद : 281 (अनारक्षित : 100)
वेल्डर, पद : 61 (अनारक्षित : 27)
मेकेनिक (एमवी), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
मेकेनिक (डीजल), पद : 17 (अनारक्षित : 09)
ब्लैकस्मिथ, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
लाइनमैन (जनरल), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 220 (अनारक्षित : 81)
मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, पद : 09 (अनारक्षित : 06)

सियालदह डिविजन

(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 185 (अनारक्षित : 75)
वेल्डर, पद : 60 (अनारक्षित : 25)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 91 (अनारक्षित : 36)
लाइनमैन (जनरल), पद : 40 (अनारक्षित : 16)
वायरमैन, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 75 (अनारक्षित : 30)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 35 (अनारक्षित : 14)

माल्दा डिविजन
इलेक्ट्रिशियन, पद : 41 (अनारक्षित : 17)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 47 (अनारक्षित : 19)
वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)

आसनसोल डिविजन
फिटर, पद : 151 (अनारक्षित : 68)
टर्नर, पद : 14 (अनारक्षित : 06)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 96 (अनारक्षित : 44)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 110 (अनारक्षित : 49)
मेकेनिक (डीजल), पद : 41 (अनारक्षित : 19)

कंचरापारा वर्कशॉप
फिटर, पद : 66 (अनारक्षित : 26)
वेल्डर, पद : 39 (अनारक्षित : 15)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 73 (अनारक्षित : 30)
मशीनिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
वायरमैन, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 04)
पेंटर, पद : 10 (अनारक्षित : 03)

लिलुआ वर्कशॉप
फिटर, पद : 80 (अनारक्षित : 32)
मशीनिस्ट, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
टर्नर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 68 (अनारक्षित : 28)
पेंटर (जनरल), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी, पद : 05 (अनारक्षित : 03)

जालमपुर वर्कशॉप
फिटर, पद : 260 (अनारक्षित : 105)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 220 (अनारक्षित : 89)
मशीनिस्ट, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
टर्नर, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 43 (अनारक्षित : 18)
डीजल मेकेनिक, पद : 65 (अनारक्षित : 25)

आवेदन शुल्क 
- 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
- एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें