RRB Recruitment 2018: 90 हजार भर्ती के लिए इस सप्ताह आ सकती है परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
RRB Recruitment 2018 : रेलवे में फरवरी माह में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए 2 करोड़ 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अब इनमें से कितने उम्मीदवार परीक्षा दे पाएंगे, इसका पता इस हफ्ते चल जाएगा। जी...
RRB Recruitment 2018 : रेलवे में फरवरी माह में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए 2 करोड़ 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अब इनमें से कितने उम्मीदवार परीक्षा दे पाएंगे, इसका पता इस हफ्ते चल जाएगा। जी हां! रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही वैध उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाला है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर घोषणा की है कि रेलवे में ग्रुप डी और सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन की उम्मीदवारों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बहाली से संबंधित आवेदनों की स्क्रूटिनी जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का विवरण अपलोड कर दिया जाएगा।
ईसीआर के सीपीआर राजेश कुमार ने कहा है कि भ्रामक वेबसाइट या विज्ञापन से उम्मीदवार गुमराह न हों। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं। सीपीआरओ ने कहा कि भर्ती लिखित परीक्षा अगस्त में हो सकती है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी।
ग्रुप डी पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट डेढ़ घंटे का होगा। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भेजेगा। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
एएलपी और टेक्नीशियन पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन किया है उन्हें सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा।
पूरी चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे - 1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
परीक्षा से करीब दो हफ्ते पहले ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। ये एडमिट कार्ड संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में आपका एग्जाम सेंटर, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट सभी जानकारियां होंगी। एडमिट कार्ड के पीछे दिए गए दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।