Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB recruitment 2018: RRB Group C and Technician CEN 01/2018 and CEN 02/2018 Applications States link Active check www indianrailways gov in

RRB recruitment 2018: आरआरबी ग्रुप सी और तकनीशियन CEN 01/2018 और CEN 02/2018 पदों के लिए आवेदन की स्थिति कर लें चेक, यहां देखें www.indianrailways.gov.in से

RRB Group C, D exam date 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप सी (RRB Group C ALP) और तकनीशियन (CEN 01/2018 और CEN 02/2018 ) के पदों के लिए उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Sat, 14 July 2018 09:08 AM
share Share
Follow Us on

RRB Group C, D exam date 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप सी (RRB Group C ALP) और तकनीशियन (CEN 01/2018 और CEN 02/2018 ) के पदों के लिए उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर लिंक चेक कर सकते हैं।  

रेलवे ने मार्च में (CEN 01/2018 and CEN 02/2018) 26,502  पदों के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और  8,829 तकनीशियन की पोस्ट थी। आरआरबी ने 11 जुलाई को रात 12 बजे लिंक एक्टिव किया है जो 20 जुलाई तक एक्टिव रहेगा। 

आपको बता दें कि फरवरी माह में ग्रुप डी, असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों पर जो 90 हजार भर्तियां निकाली गई थीं, उसके रिजल्ट के साथ वेटिंग लिस्ट भी निकाली जाएगी। यानी जब फाइनल सेलेक्शन का रिजल्ट घोषित किया जाएगा तब कुछ उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में शामिल किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें