RRB recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदकों को दिया अपनी गलत फोटो ठीक करने का मौका
RRB Group D, C exam 2018 Railway 90000 vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी पिछले सप्ताह ग्रुप सी (RRB Group C ALP) और तकनीशियन (CEN 01/2018 और CEN 02/2018 ) के पदों के लिए...
RRB Group D, C exam 2018 Railway 90000 vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी पिछले सप्ताह ग्रुप सी (RRB Group C ALP) और तकनीशियन (CEN 01/2018 और CEN 02/2018 ) के पदों के लिए उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव कर दिया था। 90 हजार पदों के लिए आवेदन करने वाले कुछ उम्मीदवारों के आवेदनों में फोटो अपलोडिंग संबंधी गलतियां पाई गई हैं। उनकी फोटो नियमों के मुताबिक नहीं है। ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे ने अपनी फोटे नियमों के मुताबिक अपलोड करने का एक और मौका दिया है।
प्रत्येक रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक - 'उम्मीदवार या तो आरआरबी की वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेट लिंक के जरिए लॉगइन करें या फिर उन्हें जो ईमेल के माध्यम से लिंक भेजा गया है उस पर क्लिक कर अपनी फोटो ठीक साइज में अपलोड करें।'
रेलवे ने मार्च में (CEN 01/2018 and CEN 02/2018) 26,502 पदों के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन की पोस्ट थी। आरआरबी ने 11 जुलाई को रात 12 बजे लिंक एक्टिव किया था जो 20 जुलाई तक एक्टिव रहेगा।
आपको बता दें कि फरवरी माह में ग्रुप डी, असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों पर जो 90 हजार भर्तियां निकाली गई थीं, उसके रिजल्ट के साथ वेटिंग लिस्ट भी निकाली जाएगी। यानी जब फाइनल सेलेक्शन का रिजल्ट घोषित किया जाएगा तब कुछ उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।