Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Recruitment 2018: Last Date To Register On March 31 and 2 crore 50 lakh Applications Received So Far

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: 90 हजार वैकेंसी के लिए 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार कर चुके हैं आवेदन, अंतिम तिथि 31 मार्च

RRB Recruitment 2018: रेलवे में निकलीं 90 हजार वैकेंसी के लिए अब तक 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। ये तादाद दिल्ली या ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से भी ज्यादा है। आवेदन करने की...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 30 March 2018 05:31 PM
share Share

RRB Recruitment 2018: रेलवे में निकलीं 90 हजार वैकेंसी के लिए अब तक 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। ये तादाद दिल्ली या ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से भी ज्यादा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2018 है और ये आंकड़ा करीब 28 मार्च तक का है। ऐसे में जाहिर है कि ये तादाद और भी बढ़ेगी। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) के 26502 और ग्रुप डी (गैंगमैन, खलासी, गेटमैन, प्वांइटमैन आदि) के 62907 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भर्ती के ऐलान के बाद सरकार ने आयु और योग्यता संबंधी शर्तों में काफी ढील दी थी। इसके बाद आवेदकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। 

अगर हम मान लें कि इन भर्तियों के लिए ढाई करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है तो 280 में से 1 व्यक्ति को नौकरी मिलेगी। हालांकि आवेदकों की संख्या ढाई करोड़ से काफी ऊपर जाएगी। 

भारतीय रेलवे भारी संख्या में लोगों को रोजगार देता है। वर्तमान में करीब 13 लाख लोग इसमें कार्यरत हैं। 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि हम पिछले कई सालों से भर्ती नहीं कर रहे हैं। हमें लोगों की जरूरत है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले महीने 90 हजार भर्तियों की अधिसूचना जारी की थी। तबसे 25 मिलियन लोग यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। 

इकोनॉमिक थिंक-टैंक सीएमआईई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर महेश व्यास ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में आवेदनों का आना तनाव और दबाव के स्तर को दर्शाता है। ये बताता है कि देश में नौकरियों का कितना अभाव है और देश के युवा सरकारी नौकरियों को कितनी ज्यादा अहमियत और प्राथमिकता देते हैं। 

आपको बता दें कि ये रेलवे द्वारा निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक नियुक्ति प्रक्रिया में डेढ़ से दो साल का वक्त लग सकता है। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अप्रैल-मई 2018 में हो सकता है। इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। 

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र 15 भाषाओं में उपलब्ध होगा जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमिया, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें