Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Recruitment 2018: Examination for 26 502 posts RRB alp post will be held on August 9 on July 26 Mock Link will be Active check indianrailways gov in

RRB Recruitment 2018: 26,502 पदों के लिए परीक्षा 9 अगस्त को, 26 जुलाई को होगा मॉक लिंक होगा एक्टिव

रेलवे ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए पहली कड़ी के तौर पर सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों के लिए परीक्षा की तारीख नौ अगस्त घोषित की है। रेलवे ने कहा कि वह...

एजेंसी नई दिल्ली Mon, 23 July 2018 02:52 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए पहली कड़ी के तौर पर सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों के लिए परीक्षा की तारीख नौ अगस्त घोषित की है। रेलवे ने कहा कि वह कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण के तौर पर 26 जुलाई को मॉक लिंक (परीक्षा का छद्म अभ्यास) सक्रिय करेगा।

आरआरबी की ग्रुप 'सी' (एएलपी और तकनीशियन) भर्ती परीक्षा के लिए करीब 47.56 लाख आवेदकों ने इन नौकरियों के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC GD Constable Recruitment 2018: 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की 55000 वैकेंसी, ssconline.nic.in से करें आवेदन

 रेलवे की नोटिस में कहा गया है, उम्मीदवार परीक्षा केंद्र (शहर), दिन, सत्र जानने, यात्रा दस्तावेज (बस अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवार) और ई कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए आरआरबी की अधिकृत वेबसाइटों  पर प्रदत्त लिंक के माध्यम से उपरोक्त तारीखों पर लॉगइन कर सकता है। नोटिस के अनुसार, सामान्य उम्मीदवारों के लिए एक घंटे की और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नकारात्मक अंक होंगे। 

RRB recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदकों को दिया अपनी गलत फोटो ठीक करने का मौका

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार निदेशक राजेश बाजपेई ने कहा, सभी उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर भर्ती संबंधी जानकारी देख सकते हैं। उम्मीदवार सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों का शिकार नहीं हों। साथ ही दलाल और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहें क्योंकि हम केवल योग्यता के आधार पर भर्ती करते हैं। उन्होंने कहा, सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के नाम आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें