rrb recruitment 2018: इन उम्मीदवारों के लिए 60 नहीं 80 मिनट की होगी परीक्षा
rrb recruitment 2018: रेलवे ने फरवरी माह में जो 90 हजार भर्तियां निकाली थीं उसके लिए होने जा रही पहली परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) की तिथि आ गई है। फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और...
rrb recruitment 2018: रेलवे ने फरवरी माह में जो 90 हजार भर्तियां निकाली थीं उसके लिए होने जा रही पहली परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) की तिथि आ गई है। फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थीं। अब असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन पदों के लिए पहले चरण की भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को होगी। असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन पदों के करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। ग्रुप डी की परीक्षा की तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है।
रेलवे के नोटिस के अनुसार सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1 घंटे की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी ओर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 नकारात्मक अंक होंगे।
रेलवे के नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र (शहर), दिन, सत्र जानने, यात्रा दस्तावेज (बस अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवार) के लिए आरआरबी की अधिकृत वेबसाइटों पर प्रदत्त लिंक के माध्यम से 26 जुलाई से लॉगइन कर सकता है।
रेलवे ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की पहली कड़ी के तौर पर सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों के लिए परीक्षा की तारीख नौ अगस्त घोषित की है। .
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार निदेशक राजेश बाजपेई ने कहा, सभी उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर भर्ती संबंधी जानकारी देख सकते हैं। उम्मीदवार सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों का शिकार नहीं हों। साथ ही दलाल और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहें क्योंकि हम केवल योग्यता के आधार पर भर्ती करते हैं। उन्होंने कहा, सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के नाम आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित किए जाएंगे।
रेलवे परीक्षा के पहले चरण के तौर पर 26 जुलाई को मॉक लिंक करेगा और उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रेलवे की तरफ से यह कहा गया है कि ग्रुप डी, असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों के लिए परीक्षा अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर माह के बीच आयोजित होगी। मार्च 2019 तक नियुक्तियां भी हो जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।