Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB recruitment 2018: Applications States Link will remain active till 12pm today is the last chance

RRB recruitment 2018: एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक 20 जुलाई तक था एक्टिव, नियमों के मुताबिक फोटो में सुधार करने का था आखिरी मौका

RRB recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप सी (RRB Group C ALP) और तकनीशियन (CEN 01/2018 और CEN 02/2018 ) के पदों के लिए उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक आज रात 12 बजे...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Sat, 21 July 2018 07:42 AM
share Share
Follow Us on

RRB recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप सी (RRB Group C ALP) और तकनीशियन (CEN 01/2018 और CEN 02/2018 ) के पदों के लिए उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक आज रात 12 बजे तक एक्टिव था।

ऐसे में फोटो नियमों के मुताबिक अपलोड करने का ये आखिरी मौका था। दरअसल 90 हजार पदों के लिए आवेदन करने वाले कुछ उम्मीदवारों के आवेदनों में फोटो अपलोडिंग संबंधी गलतियां पाई गई थीं। उनकी फोटो नियमों के मुताबिक नहीं थी।

रेलवे ने मार्च में (CEN 01/2018 and CEN 02/2018) 26,502  पदों के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और  8,829 तकनीशियन की पोस्ट थी। आरआरबी ने 11 जुलाई को रात 12 बजे लिंक एक्टिव किया था जो 20 जुलाई रात 11.59 तक  एक्टिव था।

प्रत्येक रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक - 'उम्मीदवार या तो आरआरबी की वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेट लिंक के जरिए लॉगइन करें या फिर उन्हें जो ईमेल के माध्यम से लिंक भेजा गया है उस पर क्लिक कर अपनी फोटो ठीक साइज में अपलोड करें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें