रेलवे में 90000 वैकेंसी: ग्रुप डी और ग्रुप सी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 2.8 करोड़ उम्मीदवार कर चुके हैं एप्लाई
RRB Recruitment 2018: रेलवे में निकली 90 हजार नौकरियों के लिए एप्लाई करने की आज (31 मार्च, 2018) अंतिम तिथि है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने फरवरी माह में ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और...
RRB Recruitment 2018: रेलवे में निकली 90 हजार नौकरियों के लिए एप्लाई करने की आज (31 मार्च, 2018) अंतिम तिथि है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने फरवरी माह में ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) के 26502 पदों पर और ग्रुप डी (ट्रैकमैन, गैंगमेन, खलासी, स्विचमैन, हेल्पर, वेल्डर, पोर्टर इत्यादि) के 62,907 पदों पर भर्तियां निकाली थी। तब से अब तक 2 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके हैं। ये संख्या दिल्ली या ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से भी ज्यादा है। दरअसल भर्ती के ऐलान के बाद सरकार ने आयु और योग्यता संबंधी शर्तों में काफी ढील दी थी। इसके बाद आवेदकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है।
ग्रुप डी के लिए अनिवार्य योग्यता पहले 10वीं पास के साथ आईटीआई प्रमाणपत्र भी मांगी गई थी लेकिन विरोध होने के बाद में आईटीआई को अनिवार्य योग्यता से हटा दिया गया था। अब केवल 10वीं पास भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले 2.8 करोड़ उम्मीदवारों में से 2.12 करोड़ फीस जमा कराकर फाइनल रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती 2018: जानिए ALP, टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए किन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल
प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया जाता है। आवेदन का अगला कदम विवरण भर कर शुल्क का भुगतान करना है। आरआरबी आवेदन पत्र के प्रारंभिक पंजीकरण में उम्मीदवारों को अन्य विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, समुदाय, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ शैक्षिक योग्यता की जानकारी देनी होती है।
335 में से 1 व्यक्ति को नौकरी मिलेगी
माना जा रहा है कि आवेदकों की संख्या करीब 3 करोड़ तक जा सकती है। ऐसे में अगर हम मान लें कि इन भर्तियों के लिए 3 करोड़ युवाओं (जबकि कुल उपलब्ध वैकेंसी है - 89409) ने आवेदन किया है तो 335 में से 1 व्यक्ति को नौकरी मिलेगी।
रेलवे भर्ती 2018: खुशखबरी! 90,000 से बढ़कर 1,10,000 होंगी वैकेंसी, RPF में निकलेंगी हजारों नौकरियां
RRB Recruitment 2018: 90000 भर्तियों के लिए आवेदन में कुछ ही दिन शेष, जानें 10 खास बातें
90,000 से बढ़कर 1,10,000 होंगी वैकेंसी, RPF में निकलेंगी 20 हजार नौकरियां
रेलवे में निकलीं 90 हजार वैकेंसी जल्द ही बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो जाएंगी। भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि नौकरियों की संख्या 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार की जाएंगी। आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) में 9 हजार से ज्यादा भर्तियां निकलेंगी। इसके अलावा L-2 में 10 हजार से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां निकलेंगी। आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना 19-25 मई 2018 के रोजगार समाचार में प्रकाशित होगी। भारतीय रेलवे ने यह जानकारी अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल में पुरुषों और महिलाओं के लिए कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्तियां निकलेंगी। कांस्टेबल के लिए 10वीं पास और सब-इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं के लिए भी बड़ी संख्या में पद आरक्षित किए जा रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि 1 जून से 30 जून तक के बीच रेलवे सुरक्षा बल के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
रेलवे भर्ती 2018: खुशखबरी! 90,000 से बढ़कर 1,10,000 होंगी वैकेंसी, RPF में निकलेंगी हजारों नौकरियां
RRB Recruitment 2018: 90000 भर्तियों के लिए आवेदन में कुछ ही दिन शेष, जानें 10 खास बातें
रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती
भारतीय रेलवे भारी संख्या में लोगों को रोजगार देता है। वर्तमान में करीब 13 लाख लोग इसमें कार्यरत हैं। आपको बता दें कि ये रेलवे द्वारा निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि हम पिछले कई सालों से भर्ती नहीं कर रहे हैं। हमें लोगों की जरूरत है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले महीने 90 हजार भर्तियों की अधिसूचना जारी की थी। तबसे 25 मिलियन लोग यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं।
इकोनॉमिक थिंक-टैंक सीएमआईई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर महेश व्यास ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में आवेदनों का आना तनाव और दबाव के स्तर को दर्शाता है। ये बताता है कि देश में नौकरियों का कितना अभाव है और देश के युवा सरकारी नौकरियों को कितनी ज्यादा अहमियत और प्राथमिकता देते हैं।
नियुक्ति प्रक्रिया में डेढ़ से दो साल का वक्त लग सकता है
एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक नियुक्ति प्रक्रिया में डेढ़ से दो साल का वक्त लग सकता है। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अप्रैल-मई 2018 में हो सकता है। इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है।
यूं करें आवदेन
यहां हम आपको बताते हैं आवेदन से जुड़ी 10 खास बातें -
1. केवल ऑनलाइन आवेदन- इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले आवश्यक डॉक्यूमेंट पहले ही स्कैन करके रखें। आवेदन करते समय आपको उन्हें अपलोड करना होगा।
2. एक उम्मीदवार केवल एक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के लिए ही आवेदन कर सकता है। वैकेंसी और अपनी योग्यता के मद्देनजर आपको संबंधित आरआरबी जोन की वेबसाइट पर जाना होगा।
आरआरबी के विभिन्न क्षेत्रीय बोर्ड्स हैं जिनकी 16 वेबसाइट्स पर आप आवेदन कर सकते हैं। इनमें आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी अजमेर, आरआरबी इलाहाबाद, आरआरबी बेंगलुरु, आरआरबी भोपाल, आरआरबी भुवनेश्वर, आरआरबी बिलासपुर, आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी चेन्नई, आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी गुवाहाटी, आरआरबी कोलकाता, आरआरबी मुंबई, आरआरबी पटना, आरआरबी रांची और आरआरबी सिकंदराबाद है। ध्यान रहे एक बार आरआरबी सेलेक्ट करने के बाद आप आरआरबी बदल नहीं सकेंगे।
इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन-
www.rrbahmedabad.gov.in
www.rrbajmer.gov.in
www.rrbald.nic.in
www.rrbbnc.gov.in
www.rrbbpl.nic.in
www.rrbbbs.gov.in
www.rrbbilaspur.gov.in
www.rrbcdg.gov.in
www.rrbchennai.gov.in
www.rrbgkp.gov.in
www.rrbguwahati.gov.in
www.rrbkolkata.gov.in
www.rrbmumbai.gov.in
www.rrbpatna.gov.in
www.rrbranchi.gov.in
www.rrbsecunderabad.nic.in.
3. वैकेंसी टेबल
एप्लाई करने से पहले आपके लिए CEN वैकेंसी टेबल देखना जरूरी है। जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए अनिवार्य योग्यताओं की जानकारी आपको वैकेंसी टेबल से ही मिलेगी। इसे आप संबंधित RRB की विभिन्न वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं।
4. ध्यान रहें
आपको सभी संदेश आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे। आवेदन करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर, चयनित आरआरबी, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकते। ऐसे में आप एप्लाई करने के बाद अपना ईमेल आईडी और मोबाइल मैसेज बॉक्स चेक करते रहें। अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट भी लगातार चेक करते रहें।
5. एप्लीकेशन में बदलाव
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप जरूरत पड़ने पर उसमें दी गई जानकारी में बदलाव कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 250 रुपये की नॉन-रीफंडेबल फीस चुकानी होगी। यह फीस सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को देनी होगी और किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर, चयनित आरआरबी, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकते।
6. आरआरबी जोन का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दिशा-निर्देशों का फॉर्म आएगा। उसे पढ़ें और नीचे दिए गए दो चेक बॉक्स पर क्लिक करके सब्मिट करें। उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। रजिस्ट्रेशन के स्टेज में आपना नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे बेसिक जानकारी भरें। सभी डिटेल्स डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी नंबर आएगा। इसे डालकर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा।
7. होम पेज पर दिए गए Candidate Login के लिंक पर क्लिक करें। यहां उम्मीदवार अपनी क्वालिफिकेशन, समुदाय, धर्म, लिंग जैसी जानकारी भरेंगे।
8. इसके बाद पेमेंट स्टेज आएगा। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ये पेमेंट नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड से की जा सकती है। इसके अलावा इसे एसबीआई बैंक चालान व पोस्ट ऑफिस चालान के माध्यम से भी भरा जा सकता है।
9. पोस्ट प्रेफरेंस स्टेज- अगर उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं तो वह Set Preference पर क्लिक कर प्राथमिकता के अनुसार पदों का चयन कर सकता है।
10. आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की फोटो और विभिन्न दस्तावेजों की फोटोज की स्कैन्ड कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। सभी स्कैन्ड कॉपी JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए। पासपोर्ट साइज फोटो कलर होनी चाहिए और इसका साइज 20 से 50KB के बीच होना चाहिए।
अगर आप असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो साइज 15 से 40KB होना चाहिए। दस्तावेजों की कॉपी भी JPEG फार्मेट और साइज 50 से 100KB के बीच होना चाहिए।
सभी स्टेज भरने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन का प्रिंट आउट जरूर ले लें। परीक्षा की तिथि से करीब 10 दिन पहले संबंधित आरआरबी जोन की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी आपको एसएमएस/ईमेल आईडी से दे दी जाएगी। उस ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर आपको परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। ई एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो आईडी लाना न भूलें। अन्यथा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।